बागेश्वर: प्रधानाचार्यों को पढ़ाया ट्रैफिक नियम व नशामुक्ति का पाठ, ताकि बच्चों तक पहुंचे जानकारी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यातायात और नशामुक्त को लेकर प्रधानाचार्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें संभागीय परिवहन विभाग ने प्रधानाचार्यों को नियमों की जानकारी दी।…

प्रधानाचार्यों को पढ़ाया ट्रैफिक नियम व नशामुक्ति का पाठ, ताकि बच्चों तक पहुंचे जानकारी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यातायात और नशामुक्त को लेकर प्रधानाचार्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें संभागीय परिवहन विभाग ने प्रधानाचार्यों को नियमों की जानकारी दी। इस जानकारी को प्रार्थना के समय विद्यार्थियों तक पहुंचाने की अपील की।

सोमवार को विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज सभागार में प्रधानाचार्यों की बैठक आयोजित की गई। सहायक परिवहन अधिकारी हरीश रावल ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम जरूरी है। नाबालिगों को वाहन देने खतरनाक हो सकता है। अभिभावकों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। बावजूद कुछ लोग बच्चों को वाहन दे रहे हैं। वह ओवर राइड करते हैं। कई बार दुर्घटना होने पर उन्हें इंश्योरेंस आदि भी नहीं मिल पाता है। ऐसे में निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। वह अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी के दौरान यातायात सुरक्षा को प्रमुखता से उठाएं।

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह दानू ने बाल अधिकार कानून की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रति सावधान रहने की जरूरत है। उन्हें नशे से भी बचाना है। खंड शिक्षाधिकारी दिनेश चंद्र सती ने छात्रों की सुरक्षा की दृष्टि से निर्धारित नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की सदस्य कैलाश बोरा, संतोष टम्टा आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन प्रधानाचार्य एएस तोपाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *