लालकुआं ब्रेकिंग : दुग्ध उत्पादकों ने किया दुग्ध संघ परिसर में हंगामा, लगाए ये आरोप

लालकुआं| नैनीताल दुग्घ संघ में बिंदुखत्ता क्षेत्र के दर्जनों दुग्ध उत्पादकों ने दुग्घ संघ परिसर में धरना प्रदर्शन कर जमकर हंगामा काटा। करीब तीन घटें…

लालकुआं| नैनीताल दुग्घ संघ में बिंदुखत्ता क्षेत्र के दर्जनों दुग्ध उत्पादकों ने दुग्घ संघ परिसर में धरना प्रदर्शन कर जमकर हंगामा काटा। करीब तीन घटें तक चला हंगामा दुग्घ संघ के सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण द्वारा दिये गए कारवाई के आश्वासन के बाद शांत हुआ।

बताते चलें कि आज लालकुआं नैनीताल दुग्ध संघ परिसर में युवा भाजपा नेता बलंवत सम्भल के नेतृत्व में पहुंचे बिंदुखत्ता क्षेत्र के दर्जानों दुग्ध उत्पादकों ने धरना-प्रदर्शन कर जमकर हंगामा काटा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि दुग्ध संघ की कंपनी द्वारा जो पशु आहार(सालेज) उन्हें दिया जा रहा वह मानकों से कम मिल रहा है तथा घटतोली के चलते हर पैकेट को तोलने पर 10/15 प्रतिशत कम सालेज निकल रहा है उन्होंने दुग्ध संघ के जिम्मेदार लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि दुग्घ संघ के कर्मचारियों की मिलीभगत से दुग्ध उत्पादकों को जमकर लूटा जा रहा है उन्होंने दुग्ध संघ लालकुआं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दुग्ध संघ के मैनेजमेंट ने पिछली कंपनी को फर्जी तरीके से ब्लैकलिस्ट कर बाहर कर दिया जिसके बाद दूसरी कंपनी को पशु आहार (सालेज) आपूर्ति करने के लिए नियुक्त कर दिया।

लेकिन जिस दिन से कंपनी नियुक्त की गई उस दिन से कंपनी द्वारा दुग्ध उत्पादकों को पशु आहार (सालेज ) कट्टे पर लिखें वजन से कम वजन दिया जा रहा है, उन्होंने कहा कि कई बार दुग्घ संघ प्रशासन को इसकी शिकायत की लेकिन आज तक कंपनी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। दुग्ध संघ की इस उदासीनता से क्षुब्ध होकर आज (गुरुवार) दर्जानों दुग्ध उत्पादक यहां पहुंचे हैं जिन्होंने इस घंटोली की उत्तरदायी कंपनी के खिलाफ ठोस कारवाई की मांग की है। इधर मौके पर पहुंचे दुग्घ संघ लालकुआं के सामन्य प्रबधंक निर्भय नारायण ने दुग्ध उत्पादकों को कंपनी के खिलाफ ठोस कारवाई का अश्वासन दिया है।

इधर मौके पर पहुंचे दुग्ध संघ लालकुआं के सामन्य प्रबंधक निर्भय नारायण ने बताया कि उन्हें उत्पादकों द्वारा शिकायत मिली है कि उन्हें पशु आहार (सालेज) कम दिया जा रहा है जिस पर उनके द्वारा जांच कमेटी गठित कर जांच कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाता है उस के खिलाफ ठोस कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि अगर इस सारे मामले में कंपनी दोषी है तो उसे ब्लेकलिस्ट किया जायेगा तथा आवश्यक विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।

लालकुआं : करोड़ों की भूमि अवैध कब्जे में, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन; उग्र आंदोलन होंगे बाध्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *