लालकुआं | निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर स्कूटी सवार छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह 9:30 बजे करीब खुरियाखत्ता 12 नंबर निवासी महेश कार्की की 20 वर्षीय पुत्री तनूजा कार्की स्कूटी से कंप्यूटर क्लास के लिए निकली थी। उसका कंप्यूटर इंस्टीट्यूट कार रोड लालकुआं में था। जैसे ही वह हनुमान मंदिर अंबेडकर भवन के पास पहुंची की तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी, तनुजा नीचे गिर गई और ट्रैक्टर का एक पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। आसपास के लोग युवती को गंभीर हालत में एसटीएच हल्द्वानी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंचे बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना की सूचना के कुछ देर बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को बरामद कर लिया है। परंतु उसमें मिट्टी नहीं लदी हुई थी। लालकुआं कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ट्रैक्टर के कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया गया है। इस घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इधर ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन के चलते लोगों का सड़क पर चलना दुर्लभ हो गया है। अवैध खनन से लगे वाहन तेज चलते हुए बिंदुखत्ता की सड़कों में फर्राटे भर रहे हैं। जिससे सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। उन्होंने तत्काल अवैध खनन में रोक लगाने की पुलिस प्रशासन से मांग की है।
Uttarakhand : कल बंद रहेंगे बैंक, निजी प्रतिष्ठान, फैक्टियों में रहेगी छुट्टी, संशोधित आदेश जारी
हल्द्वानी : पोलिंग पार्टियां रवाना, सुबह 8 बजे से शुरू होगा मतदान