लालकुआं : पूर्व मुख्यमंत्री ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा, जाना पीड़ितों का हाल

लालकुआं। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एंव प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने आज बीतें दिनों बरसात से ऊफनाई गौलानदी से प्रभावित…

लालकुआं। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एंव प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने आज बीतें दिनों बरसात से ऊफनाई गौलानदी से प्रभावित लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बिंदुखत्ता स्थित इंदिरा नगर द्वितीय गबदा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान हरीश रावत ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि आपदा के समय राज्य सरकार पूरी तरह फेल रही तथा जिस समय प्रदेश में आपदा आई थी उस समय सरकार के मंत्री हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वे करने का इंतजार कर रहे थे।

यहां लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बिंदुखत्ता स्थित इंदिरा नगर द्वितीय गबदा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बरसात से ऊफनाई गौलानदी कि वजह से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनका दर्द जाना, इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में लोगों को मदद देने में सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है उन्होंने कहा कि आपदा को आये एक महीने होने जा रहा है लेकिन सरकार ने अभी तक पीड़ितों की कोई मदद नहीं की जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि सरकार को प्रदेश के सभी प्रभावित क्षेत्रों को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित करना चाहिए लेकिन सरकार का इस और ध्यान नहीं है उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार जल्द ही आपदा प्रभावित लोगों को मदद नही देती है तो कांग्रेस प्रदेशभर में उग्र प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने भाजपा सरकार को घेरते हुऐ कहा कि केंद्र सरकार को उत्तराखंड के आपदाग्रस्त क्षेत्रों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करनी चाहिए लेकिन आज तक डबल इंजन सरकार इस प्रश्न पर चुप है।

उन्होंने कहा कि 36 घंटे पहले अलर्ट जारी होने के बावजूद भी सरकार ने नदियों के किनारे व असुरक्षित क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की और न ही उन्हें चेतावनी दे पाई उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों ने सिर्फ हवा-हवाई दौरा किया उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक सरकार द्वारा आपदा प्रभावितों को किसी प्रकार की आर्थिक मदद नहीं मिली है।

इस दौरान उन्होंने जिला अधिकारी नैनीताल से फोन पर वार्ता कर पीड़ितों को जल्द मदद दिलाने कि बात की। इस दौरान मुख्य रुप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, पूर्व दर्जा राज मंत्री प्रयाग भट्ट, वरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा, प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी, महिला प्रदेश सचिव खष्टी बिष्ट, नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह, पूर्व चैयरमैन रामबाबू मिश्रा, महिला नेत्री संध्या डालकोटी, राजेन्द्र खनवाल, गिरधर बाम, जीवन कबडवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *