ब्रेकिंग न्यूज़ : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बड़ा बयान, राजनीती में हलचल

लालकुआं। लालकुआं पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एंव प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने एक बार फिर सूबे में मुख्यमंत्री के…

लालकुआं। लालकुआं पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एंव प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने एक बार फिर सूबे में मुख्यमंत्री के चेहरे पर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि मेरे जीवन काल में भी ऐसा क्षण आए जब उत्तराखंड से एक दलित समाज और गरीब के बेटे को इस सूबे का मुख्यमंत्री बनता देख सकूं। उन्होंने कहा कि चाहे वहां 2022 या 2027 का लेकिन वो अपने जीवन काल में एक बार दलित समाज के नेता को सूबे का मुख्यमंत्री बनता देखना चाहते है।

बताते चले कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का दलित सीएम बनाने का बयान दूसरी बार लोगों के बीच आया है जबकि हरीश रावत राज्य में सबसे बड़े कांग्रेसी नेता के रूप में जाने जाते है वो सूबे में कांग्रेस से मुख्यमंत्री भी रहे वही वर्तमान 2022 के चुनाव में पार्टी के सत्ता में लौटने की स्थिति में उन्हें मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे रहने वाले नेता के रूप में देखा जा रहा है ऐसे में उन्होंने दलित समाज से सीएम की मांग करते हुए एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में भूचाल खड़ा कर दिया है।

इसके आलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में नौजवान, महिलाओं और पूर्व सैनिकों को बराबर से टिकट देगी उन्होंने कहा कि जहां नौजवान सक्षम होगा वहां युवाओं को मौका मिलेगा जहां महिलाएं मजबूत होगी वहां महिलाओं को टिकट दिया जायेगा पूर्व सैनिक मजबूत होंगे वहां पूर्व सैनिक को मौका दिया जायेगा। उन्होंने पूर्व सैनिकों को सक्रियता से कार्य करने की बात कहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *