CNE SpecialCovid-19HealthNainitalUttarakhand
देखें वीडियो, हेमंत पांडे की प्रवासी उत्तराखंडियों से मार्मिक अपील

हल्द्वानी। जाने माने उत्तराखंडी मूल के फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे ने रोजी रोटी के लिए उत्तराखंड से बाहर गए लोगों के कोरोना काल में अफरातफरी में वापस आने वाले प्रवासी उत्तराखंडि को अत्यावश्यक होने पर ही घर लौटने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि हर व्यक्ति वापस लौटने की जुगत में हैं। ऐसे में कोरोना वायरस भी पहाड़ चढ़ने लगा है। अब तक पहाड़ के जो जिले कोरोना की चपेट में नहीं आए थे वहां भी कोरोना के केस सामने आने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें भी पहाड़ की याद आती है और हर वर्ष दो बार वे अपने घर जाते भी हैं। लेकिन इस मुसीबत के समय घर जाने का मतलब अपने शहर, अपने गांव को मुसीबत में धकेलने के सिवाए कुछ नहीं है। देखिए उनकी अपील और भी बहुत कुछ कहां आफिस आफिस वाले पांडे जी ने …