लालकुआं ब्रेकिंग : क्रांति पखवाड़ा के अवसर जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता के बीच पहुंचाने के लिए कांग्रेस की पदयात्रा

सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार लालकुआं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज बिन्दुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद कालोनी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अगस्त…

सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार

लालकुआं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज बिन्दुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद कालोनी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अगस्त क्रांति पखवाड़ा के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संदेश तथा कांग्रेस कि जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता के बीच पहुंचाने के लिए पदयात्रा निकाली गई।

यहां पदयात्रा कार रोड स्थित प्राइमरी विद्यालय से शुरू कर बिन्दुखत्ता के विभिन्न मार्गो से होते हुए उक्त विद्यालय में समाप्त हुई। पदयात्रा के अवसर पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें कांग्रेस वाक्ताओ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस सभी के हित के लिए काम करती रही है और करती रहेगी। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने युवाओं के लिए निकाली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी

कांग्रेस पार्टी एक आम जनता की पार्टी है उन्होंने कहा कि जनता का विकास तभी संभव है जब आप सभी जनता अपनी पार्टी कांग्रेस का साथ दे, आने वाले विधानसभा में कांग्रेस पार्टी प्रदेश में जीतकर अपना परचम लहरायेगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से मौजूदा सरकार द्वारा पैट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी की गई है उससे आम जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ी है, और रोजगार की समस्या भी गंभीर है साथ ही प्रदेश का छोटा व्यापारी भी त्रस्त है वहीं भाजपा सरकार कहती हैं कि हमारे राज्य में महंगाई की कोई समस्या ही नहीं है।

ब्रेकिंग : दिग्गज अभिनेता अनुपम श्याम का निधन

उन्होंने कहा कि भाजपा को जनता से कोई सरोकार नहीं है उन्होंने कहा कि भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है तथा आने वाले चुनाव में कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी और महंगाई जैसे समस्याओं से लोगों को निजात दिलाएगी।

दिल्ली : CBI अधिकारी बनकर फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर करते थे लूटपाट, ईरानी गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

प्रधानमंत्री मोदी 10 अगस्त को लॉन्च करेंगे उज्‍जवला 2.0

उत्तराखंड : पत्नी पर शक के चलते कर दिया चाकू से हमला, पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *