Uttarakhand Breaking : दुष्कर्म प्रकरण : नशा उपलब्ध कराने की एवज में संचालक शारीरिक संबंध बनाने को करता था मजबूर, बाथरूम में छिपकर लड़कियां लेती थीं स्मैक, पुलिस पूछताछ में हुए कई बड़े खुलासे…..

सीएनइ रिपोर्टर देहरादून में बहुचर्चित नशा मुक्ति केंद्र में दुष्कर्म, छेड़छाड़ व मारपीट के मामले में आरोपी निदेशक को जहां पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल…

महिला जज का मार्मिक पत्र : यौन उत्पीड़न के साथ जीना सीख लें कामकाजी महिलाएं

सीएनइ रिपोर्टर

देहरादून में बहुचर्चित नशा मुक्ति केंद्र में दुष्कर्म, छेड़छाड़ व मारपीट के मामले में आरोपी निदेशक को जहां पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं इस मामले में कई अन्य खुलासे हुए हैं। अंदेशा है कि केंद्र में रह रही एक पीड़िता गर्भवती भी है। वहीं पुलिस को यकीन है कि इन लोगों ने नशा मुक्ति के लिए केंद्र में लाई गई कई अन्य लड़कियों के साथ यही सब किया होगा।

पुलिस गिरफ्त में केंद्र निदेशक विभा सिंह

ज्ञात रहे कि क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र स्थित नशा मुक्ति केंद्र walk and win से Thursday को 04 लड़कियां प्रताड़ना से तंग आकर भाग गईं थी, जिन्में पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया था। लड़कियों का आरोप है कि केंद्र संचालक विद्यादत्त रतूड़ी ने एक लड़की से दुष्कर्म व अन्य से छेड़छाड़ की थी। वहीं महिला डॉयरेक्टर से जब उन्होंने मामले की शिकायत की तो उसने उनके साथ मारपीट कर जुबान बंद रखने की हिदायत दी। ​

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने युवाओं के लिए निकाली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी

फिलहाल पुलिस ने केंद्र निदेशक विभा सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दुष्कर्म के आरोपी संचालक विद्यादत्त रतूड़ी फरार है। पुलिस के अनुसार उसकी जल्द गिरफ्तारी हो जायेगी। एसओ क्लेमेंटटाउन धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि कोर्ट ने आरोपी निदेशक विभा को 14 दिन की judicial custody में जेल भेज दिया है। आज पीड़िताओं का मेडिकल होगा, इनमें से एक का गर्भवती होने का भी अंदेशा है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

पूछताछ में पुलिस को यह भी पता चला है कि केंद्र में आरोपी लड़कियों को नशा उपलब्ध कराने की एवज में उनके साथ छेड़छाड़ करता था। एक के साथ दुष्कर्भ भी उसने किया। हो सकता है कि उसने कई अन्य लड़कियों को नशा देने की एवज में अपनी हवस का शिकार बनाया है। जो लड़कियां उसकी शर्तें मान जाती थीं, उन्हें वह स्मैक या अन्य नशा उपलब्ध कराता था और लड़कियां बाथरूम में जाकर उसका सेवन करती थीं।

ब्रेकिंग : दिग्गज अभिनेता अनुपम श्याम का निधन

इससे भी अधिक चौंकाने वाला खुलासा तो यह हुआ है कि दुष्कर्म के आरोपी रतूड़ी पर पहले भी ऐसे आरोप लगे हैं। वह एकबार एक लड़की को अगवा करने के आरोप में गिरफ्तार भी हो चुका है। सीओ सदर अनुज कुमार ने बताया कि रतूड़ी को एक बार टिहरी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पड़ताल बता रही है कि इस केंद्र में अब तक दस लड़कियां रह चुकी हैं। सभी से इस विषय में पूछताछ की जा रही है। उनके अभिभावकों से भी बातचीत पुलिस कर रही है।

दिल्ली : CBI अधिकारी बनकर फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर करते थे लूटपाट, ईरानी गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

दून के इस Walk And Win Sower Living Home में कोई नियम, कायदे नही थे। नियमों को ताक पर रखकर चल रहा था। फरवरी में केंद्र के Director Vidyadutt Raturi and partner Vibha Singh ने Online केंद्र चलाने के लिए अनुमति ली थी। नशा छोड़ने के लिए जो लोग आवेदन करते थे, उनके घर आरोपित खुद ही पहुंच जाते थे। दोनों ने दो मंजिला भवन किराये पर लिया और केंद्र शुरू कर दिया। केंद्र के निचले तल पर 17 युवक रखे थे, जबकि ऊपर 05 लड़कियां रह रही थीं। बड़ा सवाल तो यह है कि जब यहां चिकित्सक नहीं, काउंसलर नहीं थे, तो नशा आखिर छुड़वा कौन रहा था ?

एसओ क्लेमेनटाउन धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि केंद्र के संचालक विद्यादत्त व विभा खुद ही नशे के आदी थे। नशा छोड़ने के लिए वह नेहरू कालोनी क्षेत्र में एक केंद्र में पहुंचे। दोनों ने कुछ महीने बाद उसी केंद्र में काम शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों ने अपना केंद्र खोलने की योजना बनाई। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

प्रधानमंत्री मोदी 10 अगस्त को लॉन्च करेंगे उज्‍जवला 2.0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *