हेम जोशी
लालकुआं। लालकुआं नगर पंचायत के चेयरमैन ने नेहा रोटी बैंक कार्यालय पहुंचकर गरीब जरूरतमंद को निःशुल्क बांटे जा रहे भोजन की गुणवत्ता जांची। नेहा रोटी बैंक में बन रहे रोजाना 600 से 700 लोगों के भोजन की गुणवत्ता देखकर लालचंद सिंह ने कहा इस महामारी के संकट में नेहा रोटी बैंक का कार्य लालकुआं के लिए इतिहास बन गया है। जिस तरीके से नेहा रोटी बैंक ने इस महामारी में गरीब जरूरतमंद लोगों को दो वक्त का भोजन कराया है इस कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। आज बड़ी-बड़ी संस्थाओं को और राजनीतिक पार्टियों को नेहा रोटी बैंक ने आईना दिखा दिया। क्योंकि लगातार बिना रुके सेवा देना अपने आप में काबिले तारीफ का कार्य है।
बहुत से संगठन और समाजसेवी लोगों ने भी समाज सेवा का कार्य क्या, मगर नेहा रोटी बैंक पिछले 1 साल से जो कार्य कर रहा है वह सराहनीय रहा है और इस महामारी में जो विशेष तौर पर बाहर से आए लोगों को दिहाड़ी मजदूरों को जरूरतमंद परिवारों को जो भोजन रोटी बैंक से मिल रहा है उसकी चौतरफा तारीफ हो रही है। नेहा रोटी बैंक के अध्यक्ष फ़िरोज़ खान और प्रबंधक बॉबी सम्मल सहित पूरी टीम ने आज लालकुआं का नाम पूरे प्रदेश ही नही बल्कि पूरे देश में रोशन क्या है क्यों कि जो लोग हमारे प्रदेश में फंसे हुए थे उनको रोटी बैंक ने भोजन कराया है जब वह लोग अपने घरों पर अपने-अपने प्रदेशों में जाकर रोटी बैंक के बारे में लोगों से चर्चा करेंगे तो लालकुआं का नाम और सम्मान के साथ लिया जाएगा।
लालचंद सिंह ने लालकुआं के सभी राजनीतिक पार्टी सभी धर्म जाति के लोगों से नेहा रोटी बैंक को सहयोग करने की अपील की और कहा कि इस मुश्किल वक्त में एक नेहा रोटी बैंक ही अकेली ऐसी संस्था है जो जरूरतमंद गरीब लोगों को मुफ्त में बना हुआ खाना आपके शहर लालकुआं में बांट रही है। इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि वह इस नेहा रोटी बैंक को अपना सहयोग दें इस संस्था को आज सबके सहयोग की जरूरत है। लालचंद ने नेहा रोटी बैंक को 10,000 रु (दस हज़ार रु) का सहयोग देते हुए भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया है। नेहा रोटी बैंक में पहुंचे सभासद दीपक बत्रा ने भी नेहा रोटी बैंक के कार्यों की सराहना की। महामारी से हुए भोजन के इस संखट में नेहा रोटी बैंक ने लॉकडाउन जब से शुरू हुआ है तब से अब तक लगभग 25000 से जाएदा जरूरतमंदों को दो वक्त का भोजन नि:शुल्क कराया है।
सेवादारों में संस्थापक/अध्यक्ष फ़िरोज़ खान, प्रबंधक बॉबी सम्मल, राहुल मित्तल, प्रकाश कुमार, समीर खान, हेमंत पांडेय, फ़ैज़ खान, कामिल, सुनील राजभर, रोहित पांडेय, पप्पू खान, अनिल भट्ट, मतलीम खान, महारत्न चौधरी, गौरव गर्ग, अनीश, शादाब खान, अमन, जाहिद अली, संजय, कैफ, सुभाष, सुभम, विशाल, बबलू, इमदाद अली, रवि अनेज, जीशान खान, विनोद पांडेय, परमांशु श्रीवास्तव, फुरकान सलमानी, सोएब खान, आकाश कुमार, कफील अहमद आदि मेम्बर।