लालकुआं न्यूज : भाजपा जिला अध्यक्ष ने भिजवाई अग्निकाड पीड़ित बुजुर्ग के लिए सुनने की मशीन, सांसद प्रतिनिधि बोले-हम और मदद भी करेंगे

लालकुआं। चार दिन पूर्व निकटवर्ती क्षेत्र वीआईपी गेट के समीप दो झोपड़ियों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिसमें खाने पीने की सामग्री…

लालकुआं। चार दिन पूर्व निकटवर्ती क्षेत्र वीआईपी गेट के समीप दो झोपड़ियों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिसमें खाने पीने की सामग्री के साथ कपड़े सहित सभी घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। यही नहीं हादसे के बाद पीड़ित परिवारों के लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए। प्रशासन के कर्मचारियों ने नुकसान का आंकलन किया, लेकिन सहायता के नाम पर किसी को एक दाना तक उनके द्वारा नसीब नहीं हुआ। ऐेसे में सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती घटना के तुरंत बाद वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी जानकारी क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट के साथ ही जिला प्रशासन व भाजपा जिलाध्यक्ष को दी।

वहीं इस अग्निकांड में बुजुर्ग जयपाल गौतम की कान के सुनने कि मशीन भी जल गई थी, जिसे आज भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट द्वारा नई मशीन भेजी गई। इसके साथ ही अग्निकांड में तबाह हुए लोगों को राशन,सब्जी, आर्थिक मदद सेनिटाईजर एव मास्क वितरित किये उन्होंने कहा कि आगे भी हर सम्भव मदद कि जायेगी। इधर युवा समाजसेवी विपिन रजभर ने बताया कि आज जिलाअध्यक्ष प्रदीप बिष्ट द्वारा भेजी गई नई कान के सुनने की मशीन को सासंद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती की मौजूदगी में बुजुर्ग जयपाल को सौंपी। कानों की मशीन पाकर बुजुर्ग जयपाल गौतम ने कहा कि उनका अग्निकांड में सभी जरुरी समान जलकर खाक हो गया तथा उनकी कान के सुनने कि मशीन भी जल गई जिससे उन्हें सुनने में काफी परेशानी हो रही थी, लेकिन आज सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती के प्रयास से उन्हें मशीन मिल गयी जिससे उन्हें बहुत राहत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *