बड़ी राहत : अल्मोड़ा जनपद की सभी सैम्पलों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, कोई नही है कोरोना पॉजिटिव

अल्मोड़ा। कोविड—19 के खिलाफ लगातार चल रही जंग के बीच अल्मोड़ा के लिए लगातार राहत भरी खबर आ रही है। आज जनपद में 85 सैम्पलों…

अल्मोड़ा। कोविड—19 के खिलाफ लगातार चल रही जंग के बीच अल्मोड़ा के लिए लगातार राहत भरी खबर आ रही है। आज जनपद में 85 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ज्ञात रहे कि आज की तारीख तक जनपद से जितने सैम्पल भेजे गये उनमें से एक ही पॉजिटिव आया था। वह कोरोना मरीज भी ठीक होकर डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि अब संपूर्ण अल्मोड़ा जनपद में कोई कोविड—19 पॉजिटिव नही है। अभी लेटस्ट जानकारी यह है कि आज 8 अन्य सैम्पलों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है, जिसके बाद प्रशासन ने बड़ी राहत की सांस ली है।

लेटस्ट और सबसे विश्वसनीय ख़बरों के लिए लाइक करें हमारा पेज —

https://www.facebook.com/pg/CNEmedia24/posts/?ref=page_internal


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *