BageshwarBreaking NewsUttarakhand
बागेश्वर ब्रेकिंग : जंगल में मिला दो दिनों से लापता नेपाली मजदूर का शव

बागेश्वर। कांडा पुलिस थाना क्षेत्र के तकन्यार गांव से लापता एक नेपाली मजदूर का शव पास के जंगल के गधेरे से बरामद हुआ है। पुलिस की टीम मौके पर पहुँच गयी है, शव की शिनाख्त के बाद उसका पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार तकन्यार गांव में 12 दिसंबर को नेपाल से आया 36 वर्षीय नेपाली मजदूर भरत बहादुर 2 दिसम्बर से लापता था। आज उसका शव जंगल के अन्दर एक गधेरे से बरामद हुआ। पता चला है कि उसे मिर्गी के दौरे भी पड़ते थे। कांडा थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद ने बताया कि भरत बहादुर नेपाल के सुरखेत थाना क्षेत्र का रहने वाला था। पुलिस टीम मेन सिपाही प्रकाश गेडा, जीवन पाण्डेय, अशोक व भरत प्रसाद शामिल थे।
कोरोना ब्रेकिंग : कल से भी आगे बढ़ा कोरोना, 680 नए मरीज मिले, आठ ने तोड़ा दम