सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बैडमिंटन में नाम कमा चुके अल्मोड़ा/उत्तराखंड के खिलाड़ी लक्ष्य सेन इन दिनों दुबई में कठोर अभ्यास में जुटे हैं। वह ओलंपिक चैम्पियन विक्टर अलेक्शन के साथ कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। मालूम हो कि उन्हें अगले महीने में डेनमार्क ओपन व फ्रेंच ओपन में हिस्सा लेना है।
आगामी 19 से 24 अक्तूबर तक डेनमार्क ओपन व 26 से 31 अक्तूबर तक फ्रेंच ओपन में प्रस्तावित है। इसी में हिस्सा लेने के लिए इनदिनों लक्ष्य सेन दुबई में ओलिंपिक चैंपियन विक्टर अलेक्सन के साथ कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि ओलिंपिक चैंपियन विक्टर अलेक्सन ने लक्ष्य सेन को आपस में अभ्यास करने के लिए एक महीने के लिए नाद अल शेबा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, दुबई में आमंत्रित किया है।
लक्ष्य सेन के साथ सिंगापुर के लोह किन युव, कनाडा के ब्रायन यंग, डेनमार्क के टोबी पेंटी व स्वीडन के फेलिक्स ट्रेनिंग कर रहे हैं। लक्ष्य सेन के कोच व पिता डीके सेन ने कहा कि आगामी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए लक्ष्य की ओलिंपिक चैंपियन विक्टर अलेक्सन व अन्य विश्वस्तरीय खिलाड़ियों के साथ ये ट्रेनिंग काफी मददगार साबित होगी।