Big News, Badminton Rocks: लक्ष्य सेन ने दी वर्ल्ड नंबर 01 को ज़बरदस्त टक्कर

इंडोनेशिया ओपन 2021 (सुपर 1000) सीएनई रिपोर्टर 23 से 28 नवम्बर तक बाली, इंडोनेशिया में आयोजित 85000 डॉलर इनामी इंडोनेशिया ओपन 2021 में अल्मोड़ा, उत्तराखंड…

इंडोनेशिया ओपन 2021 (सुपर 1000)

सीएनई रिपोर्टर

23 से 28 नवम्बर तक बाली, इंडोनेशिया में आयोजित 85000 डॉलर इनामी इंडोनेशिया ओपन 2021 में अल्मोड़ा, उत्तराखंड के विश्व में 19 वीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पुरुष एकल के पहले चरण में विश्व के नंबर एक के खिलाड़ी जापान के केंटो ममोटा को जबरदस्त टक्कर दी।

उत्तराचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले गेम में लक्ष्य जीत के बिल्कुल क़रीब पहुंचकर 21-23 से हार गए, दूसरे गेम में भी लक्ष्य बड़त लेने के बाद भी 15-21 से हार गये। पिछले हफ़्ते इंडोनेशिया मास्टर्स में भी लक्ष्य ने वर्ल्ड नम्बर एक केंटो मोमोटा को ज़बरदस्त टक्कर दी थी। इधर लक्ष्य के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार समेत समस्त उत्तराखंड परिवार, खेल प्रेमिओं व खिलाडिओं ने लक्ष्य व उनके साथ में भारतीय टीम के कोच व पिता डीके सेन को शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *