बागेश्वर: घर से गायब नाबालिग लड़की हरिद्वार से बरामद

👉🏻 बालिका को भगाने का आरोपी भी गिरफ्तार सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के कपकोट थाना अंतर्गत पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपी…

घर से गायब नाबालिग लड़की हरिद्वार से बरामद

👉🏻 बालिका को भगाने का आरोपी भी गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के कपकोट थाना अंतर्गत पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही पीड़िता को सकुशल बरामद किया है।

कपकोट पुलिस के अनुसार 29 सितंबर को ग्राम धौलानी निवासी एक पीड़िता ने पुलिस में तहरीर सौंपी। जिसमें उन्होंने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री 27 सितंबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई है। उसकी कई जगह खोजबीन की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका है। उन्होंने पुलिस से ढूंढखोज में मदद की मांग की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 365 में मामला दर्ज किया और जांच एसआई विवेक चंद्र को सौंपी। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने मामले का संज्ञान लिया और पुलिस टीम गठित कर गुमशुदा की तलाश के निर्देश दिए। गुमशुदा की तलाश के लिए पुलिस टीम ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, नोयडा, दिल्ली आदि राज्यों में तलाश की।

सर्विलांस सैल ने आवश्यक तकनीकी जानकारी प्राप्त कर की। रविवार को पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग लड़की को हरिद्वार ऋषिकुल तिराहे से आरोपी सौरभ कुमार उर्फ सोनू पुत्र बिशन राम निवासी लीली के पास से बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार किया गया। नाबालिग के बयानों के आधार पर अभियोग में धारा 363, 366 ए, 376 आईपीसी व धारा 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे सोमवार को भेज भेजा गया। पीड़िता को जिला अस्पताल में मेडिकल कर परिजनों को सौंप दिया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *