अल्मोड़ा: फिर ‘एटीएल स्कूल आफ द मंथ’ चुनी गई लैब

👉 राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग के ‘एटीएल’ की उपलब्धि सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग की अटल टिंकरिंग लैब को भारत सरकार…

फिर 'एटीएल स्कूल आफ द मंथ' चुनी गई लैब

👉 राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग के ‘एटीएल’ की उपलब्धि

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग की अटल टिंकरिंग लैब को भारत सरकार के नीति आयोग के अटल इन्नोवेशन मिशन के तहत माह अगस्त, 2023 के लिए ‘एटीएल स्कूल ऑफ द मंथ’ चुना है। विद्यालय के प्रधानाचार्य व एटीएल इंचार्ज डॉ. कपिल नयाल ने बताया कि गत जुलाई माह तथा इससे पहले भी तीन बार एटीएल स्कूल ऑफ द मंथ चुना जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि अटल इनोवेशन मिशन द्वारा अटल टिंकरिंग लैब में होने वाली गतिविधियों, कार्यशालाओं, व्याख्यानों, मेंटरिंग सेशंस तथा विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट्स व एटीएल डैशबोर्ड में प्रदर्शन के आधार पर देशभर में स्थापित प्रयोगशालाओं में से सर्वोत्तम लैब का चयन किया जाता है। विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब को पूर्व में स्टार एटीएल ऑफ इंडिया भी चुनी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जनपद अल्मोड़ा के 30 विद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ ही नैनीताल जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय सहित 04 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने एटीएल का भ्रमण कर रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 3डी प्रिंटिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स संबंधी अवधारणाओं को हैंडसऑन के माध्यम से समझा है। इस लैब के एटीएल स्कूल ऑफ द मंथ चुने जाने पर राजेश बिष्ट, डॉ. दीप चंद्र जोशी, संजय पांडे, टीडी भट्ट, निर्मल कुमार पंत, प्रदीप सलाल, दिनेश चंद्र पपनै, धन सिंह धौनी, प्रमोद कुमार पांडे, कमलेश जोशी, भगवत सिंह बगडवाल, सुनीता बोरा, भावना वर्मा, सुमन पाठक, हिमांती टम्टा, मोनिका जोशी, योगिता तिवारी, कविता जोशी, विक्रम, हरीश तिवारी, मथुरा देवी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *