—राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर विधायक तिवारी ने किया शुभारंभ
—राष्ट्रीय टीकारण दिवस मनाया, एएनएम व आशाएं पुरस्कृत
— जिले को 19,822 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी विकासखंडों में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया। इस उपलक्ष्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाली एएनएम व आशाओं कार्यकर्तियों को पुरस्कृत किया गया। इसी उपलक्ष्य में आज जिले में 12—14 आयुवर्ग के बच्चों के कोविड वैक्सीनेशन कार्य का श्रीगणेश किया गया। जिसका शुभारंभ नवनिर्वाचित विधायक मनोज तिवारी ने किया। इस मौके पर बताया कि इस वैकसीन को कोई दुष्प्रभाव नहीं है और जिले को 19,822 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है।
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के उपलक्ष्य में आज जगह—जगह सांस्कृतिक व सम्मान कार्यक्रम हुए। साथ ही फोटो प्रदर्शनी का आयोजन हुआ, जिसमें एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए दुर्गम क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण संबंधी कार्यों को फोटो के माध्यम से दिखाया गया। इधर जीआईसी अल्मोड़ा में आज 12—14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण कार्य का शुभारंभ किया गया। जिले में इस आयुवर्ग के सातवीं कक्षा के छात्र मनोज कुमार ने पहला टीका लगाया। इस कार्य का शुभांरभ नवनिर्वाचित विधायक मनोज तिवारी ने किया। पहले दिन 34 बच्चों को कोविड का टीका कोरबेवैक्स लगाया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरसी पंत, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दीपांकर डेनियल, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी इंद्र सिंह, डा. तनूजा, सादिया अजमल, विजय आदि शामिल रहे।
कोई दुष्प्रभाव नहीं—सीएमओ
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरसी पंत ने बताया कि अल्मोड़ा जनपद को बच्चों के टीकाकरण के लिए पहले चरण में कोरबेवक्स की कुल 20,200 डोज प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि इस वैक्सीन का किसी भी तरह कोई दुष्प्रभाव नहीं है। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आवंटित लक्ष्य को समय पर प्राप्त कर लें।
जिले का लक्ष्य 19,822
कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दीपांकर डेनियल ने बताया कि जनपद में 12—14 आयुवर्ग के 19,822 बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य शासन से दिया गया है। जिसे शिक्षा विभाग व अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर पूर्ण कर लिया जाएगा।