HomeBreaking Newsरामनगर ब्रेकिंग: सामाजिक कार्यकर्ताओं से पहले कोसी बायोडायवर्सिटी पार्क पहुंच गया हाथी,...

रामनगर ब्रेकिंग: सामाजिक कार्यकर्ताओं से पहले कोसी बायोडायवर्सिटी पार्क पहुंच गया हाथी, पढ़िए…फिर क्या हुआ….

रामनगर। आज सुबह जंगल से निकल कर कोसी नदी जा रहे एक हाथी ने रास्ते में पड़ने वाले बायोडायवर्सिटी पार्क के गेट को तोड़ दिया। वह गेट तोड़कर अंदर गया लेकिन वहां लगाए जा रहे पौधों को उसने नहीं छेड़ा। गेट को तोड़ने के बाद वह वहां से सीधे कोसी नदी की ओर चला गया। जहां स्नान से पहले उसने पेड़ों से हरी पत्तियां भी खाई। इस पार्क को कल्पतरु वृक्ष मित्र संगठन ने जनसहयोग से स्थापित किया। संगठन के सदस्य हर रोज सुबह पार्क में आकर वृृक्षारोपण करते हैं। पुराने पौधों को पानी पिलाते हैं। लेकिन आज उनके आने से पहले एक हाथी वहां आ धमका। उसने पार्क में खूब उत्पात मचाया। गुस्साए हाथी ने पार्क का गेट क्षति ग्रस्त कर दिया। काफी दूर से भूप्पी नामक एक ुवक ने इस नजारे को देखा।

ब्रेकिंग न्यूज: किसान आंदोलन में घुसपैठिये का उत्तराखंड कनेक्शन, पुलिस के पास पहुंचते ही अपनी पुरानी बात से मारी पलटी

स्‍थानीय लोगों के अनुसार लगभग एक घंटे तोड़फोड़ करने के बाद वह पार्क से चला गया। संगठन के अध्‍यक्ष अतुल मेहरोत्रा ने बताया कि क्षतिग्रस्त गेट की मरम्मत कराने का काम शुरू किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments