बागेश्वरः जिले में डीएम की पहल पर पहली बार लगेगा ’किताब कौतिक’

तैयारियों को दिया अंतिम रूप, 15 व 16 अप्रैल को महोत्सव सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जनपद में पहली बार आसन्न 15 व 16 अप्रैल को प्रसिद्ध…

तैयारियों को दिया अंतिम रूप, 15 व 16 अप्रैल को महोत्सव

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जनपद में पहली बार आसन्न 15 व 16 अप्रैल को प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बैजनाथ में दो दिवसीय ’किताब कौतिक’ आयोजित हो रहा है। युवाओं में पढ़ने-लिखने की ललक पैदा करने तथा विशिष्ट संस्कृति व अनछुए पर्यटन स्थलों के प्रति लोगों में रुचि जागृत करने की सोच के साथ जिलाधिकारी अनुराधा पाल की पहल पर यह महोत्सव आयोजित हो रहा है।

कौतिक में साहित्यिक परिचर्चा, प्रसिद्ध लेखकों से मुलाकात, विज्ञान रंगमंच व अन्य गतिविधियां, प्रसिद्ध कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुति, साहसिक खेल गतिविधियां, स्कूली बच्चों की भाषण, निबंध, चित्रकला, क्विज प्रतियागिताएं, आसपास के पर्यटक स्थलों का भ्रमण, क्षेत्र के वरिष्ठ साहित्कारों का सम्मान, स्थानीय कलाकारों, उद्यमियों व स्वयं सहायता समूह के स्टॉलों के साथ ही 50 प्रकाशकों की किताबें बिक्री हेतु उपलब्ध रहेंगी।

इसी क्रम में महोत्सव की तैयारियों के सिलसिले में हुई एक बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि किताब कौतिक युवा पीढ़ी को नई दिशा दिखाने में कारगर होगा तथा युवा पीढ़ी की पढ़ाई के प्रति रूचि बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि पुस्तक मेला युवाओं, छात्रों एवं साहित्य प्रेमियों में सृजन, लेखन और पठन-पाठन की अभिरूचि पैदा करेगा। उन्होंने कहा पुस्तकों से हमें सिर्फ ज्ञान ही नहीं मिलता बल्कि हमारे मस्तिष्क को पोषण भी मिलता है। उन्होंने आयोजन के सफल संचालन हेतु व्यवथाए सुनिश्चित करने व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गरूड़ को आयोजन स्थल पर बेहतर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने किताब कौथिक महोत्सव में युवाओं, जनप्रतिनिधियों, साहित्कारों, स्थानीय कलाकारों, पुस्तक प्रेमियों व जनता से अधिक से अधिक प्रतिभाग करने की अपील की है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, उपजिलाधिकारी हरगिरि, राजकुमार पांडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, अधि0अभि0 लोनिवि राजकुमार, पीएमजीएसवाई विजय कृष्ण, जल संस्थान सीएस देवडी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सतीश कुमार, हेम पंत, दयाल पांडे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *