किच्छा। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ ने उधम सिंह नगर को दो भागों में विभाजित करते हुए जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की घोषणा कर नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपने जिम्मेदारियों व कर्तव्यों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पालन करने का आह्वान किया। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बेहड ने बताया कि उधम सिंह नगर जिले को रुद्रपुर से खटीमा तक प्रथम भाग तथा गदरपुर से काशीपुर तक द्वितीय भाग में विभाजित किया गया है।
उन्होंने बताया कि रुद्रपुर से खटीमा तक जिले की जिम्मेदारी सक्रिय कार्यकर्ताओं को देते हुए कार्यकारिणी का जल्द विस्तार करने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर उन्होंने रुद्रपुर से खटीमा तक युवा पंजाबी महासभा के किच्छा निवासी मनीष सिडाना को जिला अध्यक्ष, रुद्रपुर निवासी रवि सिडाना को जिला महामंत्री तथा पवन गाबा पल्ली भैया को जिला कोषाध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा करते हुए संगठन हित में कार्य करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे प्रदेश में कार्यकारिणी का विस्तार कर संगठन को मजबूत बनाने का काम किया जाएगा और पंजाबी समाज के प्रत्येक परिवार को संगठन से जोड़कर पंजाबी समाज को एक मंच पर लाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।