करोड़ों खर्च, नतीजा सिफर ! पेयजल से महरूम 02 दर्जन से अधिक गांव

अल्मोड़ा/लमगड़ा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों को करोड़ों की लागत से बनी कपिलेश्वर बानड़देवी पम्पिंग पेयजल योजना का कोई लाभ नहीं मिल रहा…

पेयजल से महरूम

अल्मोड़ा/लमगड़ा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों को करोड़ों की लागत से बनी कपिलेश्वर बानड़देवी पम्पिंग पेयजल योजना का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि योजना निर्माण में न केवल सरकारी धन की बरबादी हुई है, बल्कि उनके साथ छलावा भी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि लमगड़ा क्षेत्र के अनेक गांव बीते कई महीनों से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। गामीण करोड़ों की लागत की कपिलेश्वर बानड़देवी पम्पिंग योजना पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि जल महकमें ने केंद्र पोषित इस योजना में न केवल धन की बर्बादी की है, बल्कि 30 से अधिक गांवों के साथ छलावा किया है।

लमगड़ा मुख्यालय के ग्राम ठाट की प्रधान सरिता टम्टा सहित, सरपंच कमला देवी आदि ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर गांव में पानी न आने की शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क से सटे इस गांव को इस पेयजल योजना से कोई लाभ नहीं हो पा रहा है। पूर्व में टेस्टिंग के दौरान अवश्य गांव में सप्ताह में एक दिन पानी दिया गया। वर्तमान में बीते कई महीनों से इस योजना से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने जिलाधिकारी से तत्काल इस मामले में कार्यवाही करने का अनुरोध किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि आए दिन इस योजना में पंप खराब होने और पाईप लाईनों के खराब होने जैसी शिकायतों का सामना करना पड़ता है। गांव में पानी न होने से पशुधन कम हो रहा है। ग्रामीणों की आजीविका और दिनचर्या बाधित हो रही है। उन्होंने शीघ्र ही इस बावत उच्च स्तरों पर पूरी योजना की जंच की मांग भी की है। इधर संबंधित गांव की महिलाओं ने कहा कि यदि ग्रामीणों को नियमित तीसरे दिन भी रोस्टर के अनुसार पानी मिले तो वे संतोष कर लेंगे। उन्होंने इसे ‘हर घर जल-हर घर नल’ योजना का मखौल बताया।

करोड़पति निकला यह झूठे बर्तन धोने, भीख मांगने वाला लड़का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *