किच्छा। उच्च न्यायालय ने प्रदेश में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों की बदहाली व दुर्दशा के मामले में स्वयं संज्ञान लेकर जांच व कार्यवाही के निर्देश जारी करने के बाद टीम ने किच्छा कोतवाली अंतर्गत निकटवर्ती ग्रामों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों का मौका मुआयना करते हुए निरीक्षण किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अविनाश कुमार श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में गठित की गई टीम ने क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान टीम ने क्वारंटाइन सेंटरों में भर्ती प्रवासियों व अन्य लोगों से भोजन, पानी, रहन-सहन, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल जांच आदि के बारे में जानकारी हासिल कर रिपोर्ट तैयार की। टीम सदस्यों ने सेंटर में भर्ती लोगों से प्रतिदिन कितनी बार सैनिटाइज किए जाने तथा विद्युत व्यवस्था, शौचालय, रहन-सहन सुविधा आदि के बारे में सवाल पूछते हुए विस्तार से जानकारी हासिल की।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने गठित की गई टीम के सदस्य मेहनाज मलिक, गुलनाज मलिक, हेमलता कटारिया, शिखा त्रिपाठी, तारा देवी की टीम ने ग्राम दरऊ, छीनकी, सैंजना, कुरैया आदि ग्रामों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंट्रो का बारीकी से निरीक्षण किया।