किच्छा ब्रेकिंग : कुरैशी मोहल्ले में गोकशी पर पुलिस का छापा, भाजपा नेता के बेटे समेत सभी आरोपी फरार, गो मांस बरामद

किच्छा। गौवंश संरक्षण स्क्वायड कुमाऊं परिक्षेत्र की टीम ने सूचना के आधार पर औचक छापा मार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में गौ मांस बरामद…

कई रोज से बंद मकान में मिली बुजुर्ग की लाश

किच्छा। गौवंश संरक्षण स्क्वायड कुमाऊं परिक्षेत्र की टीम ने सूचना के आधार पर औचक छापा मार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में गौ मांस बरामद कर लिया। इस दौरान गौकशी कर रहे सभी आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस के पहुंचने की सूचना पर भाजपा नेता व नगर पालिका सभासद का पुत्र सहित चार अन्य आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए।

फिलहाल पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गौवंश पशु का मांस सहित पशुओं के अंग तथा मांस काटने के औजार कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर के कुरैशी मोहल्ला निवासी नसीम के निवास पर गौ तस्करों द्वारा गौवंश पशुओं की हत्या कर गौकशी की जा रही है। एसटीएफ टीम प्रभारी अंबी राम आर्य के नेतृत्व में कां जीवन जोशी, कां जगपाल सिंह, कां रविंद्र बिष्ट, कां गणेश सत्याल, कां चंद्रशेखर मल्होत्रा, कां नरेंद्र कुमार, कां राजेश कुमार की टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए मकान की घेराबंदी करते हुए औचक छापा मार कार्यवाही की।

पुलिस के पहुंचने की सूचना पर गौकशी कर रहे पांच आरोपी मौके से फरार हो गए। छापामार कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम ने करीब 250 किलो गौ मांस बरामद कर कब्जे में ले लिया। पुलिस ने गौवंश पशुओं की खाल, कटा हुआ पैर, कटा हुआ सिर सहित गौकशी में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, छुरी, तराजू, लकड़ी का गुटका, चापड़ आदि सामान भी बरामद कर लिया।

ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप ज्वाइन करें!
Click Now

टीम प्रभारी अंबी राम आर्य ने बताया कि जिस मकान में गौकशी की जा रही थी वह मकान नसीम का है और इस दौरान सलमान पुत्र वहीद पहलवान, इमरान पुत्र हिदायत, नसीम पुत्र अज्ञात सहित दो अन्य लोग गौकशी कर रहे थे जो कि मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। भाजपा नेता व नगर पालिका सभासद वहीद पहलवान का पुत्र सलमान गौकशी के अवैध कारोबार को लेकर पूर्व में भी चर्चाओं में रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *