HomeAccidentहल्द्वानी : देर रात आई आंधी ने मचाई तबाही, कार पर पेड़...

हल्द्वानी : देर रात आई आंधी ने मचाई तबाही, कार पर पेड़ गिरने से युवक की मौत

हल्द्वानी। सोमवार देर रात तेज बारिश के साथ आई आंधी ने हर तरफ तबाही मचाई। जिस कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में पेड़ और बिजली के पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप हैं। बिजली न आने से पेयजल व्यवस्था भी पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। तो वहीं कालाढूंगी थाना क्षेत्र में कार के ऊपर पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गई। इधर, हल्द्वानी में मेडिकल का छात्र पेड़ से दबाकर घायल हो गया।

देर रात तेज अंधड़ के बाद झमाझम बारिश
सोमवार रात साढ़े नौ बजे तेज अंधड़ के बाद झमाझम बारिश हुई। बारिश व हवा एकसाथ चलने से जगह-जगह पेड़ गिर गए। किसी के घर की छत उड़ गई तो कई वाहनों के अंदर रास्ते में फंसे रहे। काठगोदाम से ऊपर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इधर, रामपुर रोड में पेड़ गिरने से बेलबाबा तक जाम रहा। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि लामचौड़ से कालाढूंगी को जाने वाले मार्ग में कई पेड़ गिरने से रात को रूट बंद कर दिया गया।

राहत एवं बचाव के लिए 1077 नम्बर पर सम्पर्क करे
साथ ही वाहनों को रोकने के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए। उन्होंने बताया कि कालाढूंगी थाना क्षेत्र में एक कार के ऊपर पेड़ गिरने से युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। सड़क बंद होने से पुलिस को मौके पर पहुंचने में विलम्ब हुआ। इधर, देवलचौड़ में एमबीबीएस का छात्र पेड़ से दबकर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने राहत एवं बचाव के लिए 1077 नम्बर पर सम्पर्क कर करने को कहा।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments