किच्छा। किच्छा में एनजीओ की अध्यक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ टिप्पणी किए जाने के बाद पुलिस प्रशासन ने एनजीओ अध्यक्ष को कोतवाली बुलवाकर जमकर फटकार लगाई। एनजीओ अध्यक्ष द्वारा माफी मांगे जाने के बाद पुलिस ने पुलिस एक्ट के तहत चालान करते हुए जुर्माना वसूल करने के बाद हिदायत देकर एनजीओ अध्यक्ष को छोड़ दिया। फिलहाल पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा 2 दिन पूर्व यह आदेश जारी किया गया था कि नगर क्षेत्र में समाज सेवा का कार्य कर रहे गणमान्य लोगों व एनजीओ द्वारा जिलाधिकारी के दिशा-निर्देशन में गठित की गई टीम की देखरेख में खाद्य सामग्री व भोजन का वितरण किया जाएगा।
आदेश जारी होने के बाद समाज सेवा में जुटे गणमान्य लोगों व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा आदेश का अनुपालन करने का भरोसा दिलाया गया, परंतु किच्छा में एक एनजीओ की अध्यक्ष ने आदेश का विरोध करते हुए जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल कर दिया। सरकार के खिलाफ जारी किया गया मैसेज कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। मामला संज्ञान में आने के बाद उप जिलाधिकारी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने एनजीओ की अध्यक्ष को कोतवाली बुलवाया।
उप जिलाधिकारी तथा कोतवाली प्रभारी ने एनजीओ अध्यक्ष की जमकर फटकार लगाते हुए जिला प्रशासन की देखरेख में समाज सेवा का कार्य करने के निर्देश-दिए। एनजीओ अध्यक्ष द्वारा कोतवाली में अपनी गलती स्वीकारने तथा भविष्य में इस प्रकार की गलती दोबारा ना करने का भरोसा दिलाए जाने के बाद कोतवाली पुलिस ने पुलिस एक्ट के तहत चालान करते हुए जुर्माना वसूल किया। फिलहाल पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।