हीलाहवाली : क्षतिग्रस्त 07 किमी लंबी सिंचाई योजना, सुधलेवा कोई नहीं

✒️ विधायक के समक्ष फूटा ग्रामीणों का आक्रोश सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/बेतालघाट विगत वर्ष आई प्राकृतिक आपदा के बाद से सात किमी लंबी बेतालघाट ब्लॉक की…

✒️ विधायक के समक्ष फूटा ग्रामीणों का आक्रोश

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/बेतालघाट

विगत वर्ष आई प्राकृतिक आपदा के बाद से सात किमी लंबी बेतालघाट ब्लॉक की सबसे बड़ी सिंचाई योजना आज तक क्षतिग्रस्त है। सिंचाई योजना के बदहाल होने के चलते विभिन्न गांवों के 10 हजार से अधिक ग्रामीण प्रभावित हैं। अनदेखी से गुस्साये ग्रामीणों ने योजना के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर सिंचाई विभाग के धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारियों व विधायक सरिता आर्य का घेराव करते हुए जमकर हंगामा काटा। हालांकि विधायक के आश्वासन पर आंदोलन स्थगित कर दिया गया।

बेतालघाट ब्लॉक की क्षतिग्रस्त सिंचाई योजना के मुद्दे को लेकर तिवारी तथा आमबाड़ी गांव के ग्रामीणों ने तिवारी गांव के ग्राम प्रधान रोहित तिवारी के नेतृत्व में रतौड़ा पुल के निकट धरना-प्रदर्शन और नैनीताल विधायक तथा विभागीय अधिकारियों का घेराव किया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछली आपदा के बाद से ही ग्राम सभा के में आने वाली सिंचाई नहर बदहाल है। यह बेतालघाट ब्लॉक की सबसे बड़ी सिंचाई योजना है, लेकिन इसे दुरूस्त करने के लिए विभागीय स्तर पर कुछ नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त होने से एक साल से कृषि कार्य प्रभावित है और लोगों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा है। ग्राम प्रधान रोहित तिवारी ने बताया कि इस सिंचाई नहर की लंबाई 7 किलोमीटर है, जिसमें ऊंचाकोट, रतौडा, तिवारी गांव, आमबाड़ी, घिरोली, इत्यादि ग्राम सभाओं के लोगों को सिंचाई के लिए फायदा मिलता है। इसके बाजवूद विभाग द्वारा ग्रामीणों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

विधायक सरिता आर्य ने आक्रोशित ग्रामीणों से कहा कि इस योजना को मुख्यमत्री की 10 बड़ी योजनाओं के साथ नाबार्ड में जोड़े जाने की कार्यवाही गतिमान है। विधायक ने योजना को शीघ्र दुरूस्त किये जाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उन्होंने रतूड़ा पुल का भी निरीक्षण किया। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि अगर 2 माह के भीतर कार्य शुरू नही होता है तो सभी ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। धरना-प्रदर्शन व वार्ता में ग्राम प्रधान रोहित तिवारी, शिवचरण, मनोज हाल्सी, ओम प्रकाश, गणेश चन्द्र खंडूरी, विजय खंडूरी, इंद्रा देवी, गीता देवी, पूजा देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *