किच्छा न्यूज़ : विदेश भेजने के नाम पर तीन युवकों से लाखों की ठगी

किच्छा। विदेश भेजने के नाम पर तीन युवकों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ितों ने पुलिस को…

किच्छा। विदेश भेजने के नाम पर तीन युवकों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने तथा दिए गए पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है। पीड़ितों का आरोप है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आदेश दिए जाने के बाद भी किच्छा पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। पुलिस को दी तहरीर में बलवंत कॉलोनी, किच्छा निवासी मोहित गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता, वार्ड 3, कृष्णा विहार कॉलोनी, किच्छा निवासी अजय पांडे पुत्र ब्रज बिहारी पांडे तथा ग्राम लालपुर, किच्छा निवासी आदित्य सिंह चंदेल पुत्र धर्मवीर सिंह चंदेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि विदेश भेजने की एवज में ग्राम सुतना बरसोला, लखीमपुर, उत्तर प्रदेश निवासी तेजा सिंह पुत्र जसवंत सिंह ने पीड़ितों से 3 लाख 82 हजार रूपए की मांग करते हुए विदेश भेजने के लिए वीजा तथा टिकट देने का भरोसा दिलाया था।

पीड़ितों ने कहा कि उनके द्वारा तय की गई 3 लाख 82 हजार की धनराशि 23 दिसंबर 2019 तथा 27 दिसंबर 2019 को तेजा सिंह के लखीमपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के खाते में ऑनलाइन जमा करा दी गई। तहरीर में उन्होंने कहा कि तेजा सिंह ने उन्हें 13 जनवरी 2020 को वीजा तथा टिकट देने का भरोसा दिलाया था परंतु 13 जनवरी 2020 को जब पीड़ितों ने तेजा सिंह से वीजा तथा टिकट के लिए संपर्क करने का प्रयास किया तो उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि पैसे मिलने के बाद से आरोपी तेजा सिंह द्वारा उनका फोन रिसीव नहीं किया जा रहा है और टिकट तथा वीजा भी तीनों पीड़ितों को नहीं मिला है।

खुद के साथ ठगी होने का एहसास होने के पश्चात पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई। पीड़ितों का आरोप है कि किच्छा पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने के चलते उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर को भी शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी जिसके बाद एसएसपी उधम सिंह नगर ने किच्छा पुलिस को आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए थे। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि एसएसपी के निर्देश के बाद भी किच्छा पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है जिससे पीड़ित को न्याय नहीं मिल पा रहा है और वे दर-दर भटकने को मजबूर हैं।

सीएनई मीडिया हाउस की दैनिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के दूसरे दिन के सवाल देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

http://creativenewsexpress.com/ghar-baithe-jeeto-contest/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *