किच्छा। कोतवाली अंतर्गत ग्राम सिसई बंडिया में दो भाइयों की नदी में डूबने से हुई मौत की घटना की सूचना पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ सहित तमाम कांग्रेसियों ने पीड़ित परिवार से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की और प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को 20,00000 रुपए की आर्थिक मदद देने की मांग की। ज्ञात हो कि 2 दिन पूर्व गोला नदी में डूबने से चीनी मिल कॉलोनी निवासी राजकिशोर वर्मा के युवा पुत्र जय वर्मा व अनुज वर्मा की मौत हो गई थी।

घटना की सूचना पर पहुंचे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने परिवार को सांतवना देते हुए दुख की घड़ी में हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने ईश्वर से इस दुख की घड़ी में परिजनों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया।

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोहली, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरु, कांग्रेसी नेता बाबू सिंह, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता, लियाकत अंसारी, जाकिर अंसारी, राकेश खुराना, आदित्य सिंह, तस्लीम रजा सलमानी आदि उपस्थित थे। इधर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह ने भी पीड़ित परिवार के बीच पहुंच कर दुख बांटते हुए ढांढस बंधाया और दुख की इस घड़ी में हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस मौके पर शोक व्यक्त करने वालों में अंबा प्रसाद गंगवार, एस के अवस्थी, नवीन सिंह, कमलेश दुबे आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here