किच्छा। कम समय में पैसे दुगने होने के लालच में सैकड़ों लोगों ने चिट फंड प्राइवेट कंपनी में अपना पैसा जमा करा दिया। कई महीने कंपनी संचालक ने आलीशान कार्यालय खोलकर जनता का भरोसा कायम करने में सफलता पा ली और इसी बीच कंपनी प्रबंधन अचानक कार्यालय में ताला लगाकर रातों-रात फरार हो गया। ठगी होने का एहसास होने पर दर्जनों पीड़ितों ने कोतवाली पहुंचकर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ तहरीर देते हुए जमा की गई धनराशि वापस दिलाने की मांग की। उत्तराखंड के किच्छा क्षेत्र में लोगों को जल्द अमीर बनाने का सपना दिखाकर एक चिट फंड कंपनी लाखों रुपए लेकर फरार हो गई। बताया जा रहा है कि कंपनी ने स्थानीय लोगों का 18 महीने में पैसा दुगुना करने का वादा करके निवेश कराया और उसके बाद पैसा लेकर फरार हो गई।
किच्छा पुलिस ने कम्पनी मालिक सहित कंपनी के मुलाजिमों की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनी ने बाकायदा किच्छा के मुख्य बाजार मार्किट में आलीशान कार्यालय खोला हुआ था। किच्छा के दर्जनों लोग आज कोतवाली किच्छा पहुंचे। जहां उन्होंने नगर में खुली एक कम्पनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुमाऊं निधि लिमिटेड की एक संस्था ने उनसे रोजाना डेली कलेक्शन के नाम पर एक खाता खोला था, जिसने डेली कलेक्शन ने नाम पैसा इकट्ठा करना शुरू किया,
जिसमें उन्हें अच्छा ब्याज देने का लालच दिया और लाखों रुपए जमा करा लिए और राखी के बाद से कम्पनी में ताले लटके हुए हैं, और कम्पनी के अधिकारी अपना फोन बन्द करके ना जाने कहां चले गए हैं। तमाम लोगों ने आज कोतवाली पहुंच कर कम्पनी के कई लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर कोतवाली के एस आई हेमचंद को सौंपते हुए जमा की गई धनराशि वापस दिलाने तथा आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।