Bageshwar: 29 करोड़ की खरेही पम्पिंग पेयजल योजना जनता को समर्पित

— समाज कल्याण मंत्री चन्दन राम दास ने किया लोकार्पण— दो दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों की बुझेगी प्यास सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरप्रदेश के परिवहन समाज…

















— समाज कल्याण मंत्री चन्दन राम दास ने किया लोकार्पण
— दो दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों की बुझेगी प्यास

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
प्रदेश के परिवहन समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक घर पर पेयजल उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार अंतिम छोर तक व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर रही है। श्री दास ने आज तहसील के काफलीगैर के खरेही पट्टी में 29 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना का शुभारंभ किया।

इस मौके पर मंत्री ने कहा कि खरेही पट्टी ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना का निर्माण नाबार्ड से 29 करोड़ की लागत से हुआ है और इस योजना के निर्माण से 25 ग्राम पंचायतों के 55 राजस्व ग्रामों 95 बस्तियों व क्षेत्र के 30 विद्यालयों को पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा ‘हर घर जल-हर घर नल’ योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को पेयजल योजनाओं के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, भाजपा जिलाध्यक्ष इंदर फर्स्वाण, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रवि करायत अधिशासी अभियंता वी के रवि सहित विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *