उत्तराखंड पहुंचे डेलिगेट्स मेहमान छोलिया नृत्य कर रहे कलाकारों संग झूमे

देहरादून | जी20 सम्मेलन के लिए विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार सुबह सर्वप्रथम 10 सदस्य दल प्रातः 7:30 जौलीग्रांट…

देहरादून | जी20 सम्मेलन के लिए विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार सुबह सर्वप्रथम 10 सदस्य दल प्रातः 7:30 जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पहुंचा। जिसमें चीन के पांच व इटली के पांच प्रतिनिधि पहुंचे।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मेहमानों को एडीएम रामजी शरण शर्मा ने रिसीव किया। वहीं, मेहमानों का सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व पारंपरिक रूप से तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद विदेशी मेहमानों का काफिला नरेंद्रनगर की ओर रवाना हो गया। नरेंद्रनगर में 24 व 25 मई को G20 Summit की बैठक होनी है।

छोलिया दल के साथ विदेशी मेहमान भी जमकर झूमे

इस दौरान छोलिया नृत्य की पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुति दे रहे कलाकारों को देखकर डेलिगेट्स मेहमान खुद को रोक नहीं पाए और महिलाओं के साथ ही पुरुष डेलिगेट्स भी उत्तराखंड के गीत-संगीत पर कलाकारों संग सुंदर नृत्य करते नजर आए। सभी मेहमान एयरपोर्ट पर हुई मेहमाननवाजी से काफी खुश एवं अभिभूत नजर आए। इसके सभी नरेंद्रनगर के लिए रवाना हो गए जहां जी-20 के मुख्य आयोजन होने है।

सौंदर्यीकरण के साथ ही मार्ग को भी चमकाया

वहीं विदेशी मेहमानों के लिए एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक साफ सफाई से लेकर सौंदर्यीकरण के साथ ही मार्ग को भी चमका दिया गया है। जिससे कि आने वाले मेहमानों के समक्ष देवभूमि उत्तराखंड की एक अलग ही छवि स्मरण में रहे। इसको लेकर सरकार की ओर से सभी तैयारियां की गई हैं। उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मंगलवार से जी20 सम्मेलन में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों का आना प्रारंभ हो गया है। जिनके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

उत्तराखंड मूल के अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत की मौत, बाथरूम में मिला शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *