बागेश्वर: ओवरआल चैंपियनशिप में 81वीं यूके बटालियन एनसीसी की टीम द्वितीय

— ​वर्ष 2017 एवं 2019 में भी बागेश्वर के कैडेट जीत चुके स्वर्ण पदक सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरराइंका क्वैराली के एनसीसी कैडेट ने विभिन्न प्रतियोगिता में…

— ​वर्ष 2017 एवं 2019 में भी बागेश्वर के कैडेट जीत चुके स्वर्ण पदक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
राइंका क्वैराली के एनसीसी कैडेट ने विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 81 यूके बटालियन की इस टीम में यह कैडेट शामिल था। टीम ने ओवरऑल चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इससे पहले भी वर्ष 2017 व वर्ष 2019 में यहां के कैडेट स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। उनकी उपलब्धि पर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही पौधरोपण भी किया गया।

इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कैलाश अंडोला ने बताया कि उनके विद्यालय के एनसीसी कैडेट वीरेंद्र कुमार विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वीरेंद्र अखिल भारतीय थल सेना कैंप नई दिल्ली में 81यूके बटालियन एनसीसी बागेश्वर की ओर से प्रतिभाग किया। इस बटालियन की टीम ने ओवरऑल चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

कुमार का चयन व्यक्तिगत स्पर्धा में बेहतरीन फायरिंग के लिए हुआ था, इससे पूर्व भी विद्यालय के दो कैडेट्स ने राष्ट्रीय स्तर पर इसी कैंप में एक कांस्य पदक 2017 में और एक स्वर्ण पदक 2019में जीतने का गौरव प्राप्त किया है। विद्यार्थियों की उपलब्धि पर 81यूके बटालियन के कमांडेंट कर्नल बीके उप्रेती, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल रवींद्र सिंह भंडारी आदि ने खुशी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *