बागेश्वर न्यूज़ : भटकती रही रोडवेज, नहीं मिला सवारियों का सहारा

बागेश्वर। उत्तराखंड रोडवेज को सवारियों का टोटा पड़ गया है। एक तो कोरोना का भय ऊपर से डबल किराया। यात्री रोडवेज से परहेज कर रहें…

बागेश्वर। उत्तराखंड रोडवेज को सवारियों का टोटा पड़ गया है। एक तो कोरोना का भय ऊपर से डबल किराया। यात्री रोडवेज से परहेज कर रहें है। यात्री अपना पर्सनल वाहन या फिर टैक्सी को तरजीह दे रहे हैं । जिसमें उन्हें रोडवेज के बढ़े हुए किराये से ज्यादा किफायती मालूम हो रहा है। हालात जिले में प्रवेश करने वाली बसें बयां कर रही हैं। आज सुबह हल्द्वानी से धरमघर के लिए बस निकली। जिसमें दो यात्री आये। एक सोमेश्वर तो दूसरा गरुड़ उतरा। खाली बस धरमघर ना जाकर बागेश्वर में ही ख़डी हो गई। बागेश्वर से बस हल्द्वानी के लिए रवाना हुई। इसमें भी चार यात्री सवार थे। वहीं कुछ क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सरकार को अपने हवाई जहाज वाले बस किराये पर पुनर्विचार करना चाहिए। उत्तराखंड रोडवेज प्रदेश के गरीब और आम आदमी की सवारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *