बोर्ड परीक्षा होगी नकलविहीन और लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी: अनुराधा

— बागेश्वर में डीएम ने बैठक लेकर दिए सख्त निर्देश— बोर्ड परीक्षा की दृष्टि से बने 4 जोन, 12 सेक्टर सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: हाईस्कूल और…

— बागेश्वर में डीएम ने बैठक लेकर दिए सख्त निर्देश
— बोर्ड परीक्षा की दृष्टि से बने 4 जोन, 12 सेक्टर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा नकलविहीन होगी। केंद्र व्यव्स्थापक और सेक्टर मजिस्ट्रेट सक्रियता से कार्य करेंगे। प्रश्नपत्रों की सुरक्षा पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जिसकी जिम्मेदारी केंद्र कस्टोडियम और केंद्र व्यवस्थापक की होगी।

सोमवार को जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने केंद्र व्यवस्थापक और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को आयोजित बैठक में दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 16 मार्च से छह अप्रैल तक उत्तराखंड परिषदीय परीक्षाएं होनी है। प्रश्न -पत्रों को डबल लॉक वाली स्टील की अलमारी में सुरक्षित रखा जाएगा। परीक्षा तिथि पर प्रश्न-पत्रों को खोलने में पूर्ण सावधानी बरतेंगे। जिस दिन जो परीक्षा है उसी प्रश्न-पत्र का लिफाफा खोलें। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाएं संकलन केंद्र तक पहुंचाना भी सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा कर्मी लगाए गए हैं। 11 सुदूरवर्ती परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा है। जहां पुलिस ओर होमगार्ड ड्यूटी करेंगे। सेक्टर, जोनल मजिस्टेट के साथ ही उड़न दस्ते, पुलिस मोबाइल भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेगी। परीक्षा कक्ष के भीतर मोबाइल फोन प्रतिबंधित होगा। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी। केंद्र प्रभारी कोई भी सूचना तत्काल सेक्टर, जिला कंट्रोल रूम और उच्चाधिकारियों को देंगे।
चार जोन और 12 सेक्टर में बंटे केंद्र

मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सोन ने बताया कि जिले में 51 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। केंद्रों को चार जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है। हाइस्कूल में 4006, इंटर में 4321 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। बैठक में उपजिलाधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट हरगिरी, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र प्रभारी, कस्टोडियम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *