Almora News: राहुल गांधी की जनसभा की सफलता को कांंग्रेस के पर्यवेक्षवक नियुक्त, अल्मोड़ा विधानसभा की प्रशांत, द्वाराहाट की परितोष व जागेश्वर की पूरन को मिली जिम्मेदारी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आगामी 16 दिसम्बर को देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाली राहुल गांधी की विजय दिवस जनसभा को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड प्रदेश कांंग्रेस कमेटी ने विधानसभा वार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है।

अल्मोड़ा जनपद में अल्मोडा विधानसभा के लिए प्रशान्त भैसोड़ा, द्वाराहाट विधानसभा के लिए जिला उपाध्यक्ष परितोष जोशी व जागेश्वर विधानसभा के लिए अल्मोड़ा कांंग्रेस के नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। नवनियुक्त पर्यवेक्षकों को इस संबंध में विस्तृत निर्देश दिए गए हैं।

जिसमें अपनी विधानसभा से निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कांग्रेसजनों की जनसभा में भागीदारी करवाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा 11 दिसम्बर यानी कल तक अपनी विधानसभा से जनसभा में प्रतिभाग करने वालों की समीक्षा रिपोर्ट तथा14 दिसम्बर तक अन्तिम रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। यह रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय को भेजी जानी है।