Breaking NewsNainitalUdham Singh NagarUttarakhand
ब्रेकिंग उत्तराखंड : फाटो रेंज में मिला हाथी का शव, हड़कंप

हल्द्वानी। तराई पश्चिमी वन विभाग के उत्तरी जसपुर फाटो रेंज की फीका बीट में जंगल के बीच एक हाथी का शव मिला है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हाथी की मौत के पीछे वजह क्या हैं। प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी के अनुसार मृत हाथी के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। उसके शरीर के सभी अंग सही सलामत हैं। हाथी के शव को पोस्टमार्टम करा दिया गया है, और मौत के कारणों का पीएम रिपोर्ट में ही खुलासा हो सकेगा। उसके शरीर के कुछ हिस्सों को सैंपल लेकर बरेली की वन्य प्राणी लैब में भेजा जा रहा है।