मुंबई। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को मुंबई पुलिस द्वारा सीज की गई गाड़ियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में पूछताछ के लिए समन किया गया। सेंट्रल इंटेलिजेंस यूनिट के एपीआई सचिन वाजे ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। कपिल सीआईयू दफ्तर में अपना बयान दर्ज कराने के बाद यहां से रवाना हो गए हैं। उन्होंने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के खिलाफ अपना बयान दर्ज किया है। कपिल शर्मा ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने दिलीप छाबड़िया से उनकी वैनिटी वैन डिजाइन करने को कहा था। लेकिन बावजूद पेमेंट किए जाने के उन्होंने कपिल को गाड़ी डिलीवर नहीं की। कपिल शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उन्होंने दिलीप छाबड़िया को साढ़े पांच करोड़ रुपये वैनिटी वैन डिजाइन करने के लिए दी थी।
बता दें कि कपिल ने दिलीप छाबड़िया पर फ्रॉड करने का आरोप लगाया थाए जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें बतौर गवाह अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था। कपिल शर्मा ने बताया कि मैंने दिलीप छाबड़िया और उनके स्कैम के बारे में अखबार में पढ़ा था। जिसके बाद मैंने मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने का फैसला किया। हमने दिलीप छाबड़िया से हमारे लिए एक वैनिटी वैन डिजाइन करने को भी कहा था। जिसके लिए उन्हें पूरी पेमेंट की जा चुकी थी।