Bageshwar News: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भकुनखोला में कन्या पूजन, पुरड़ा गागरीगोल में दी विधिक जानकारियां

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरमहिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग बागेश्वर द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ग्राम भकुनखोला गरुड़ में आजादी के अमृत महोत्सव थीम…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग बागेश्वर द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ग्राम भकुनखोला गरुड़ में आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर आधारित कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ और वृक्षारोपण किया गया जबकि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुरड़ा गागरीगोल तहसील विधिक शिविर में उपजिला अधिकारी महोदय गरुड़ की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उपजिलाधिकारी आरके पांडेय ने बालिकाओं को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस शुभकामनाएं देते हुए बालिकाओं को उनके अधिकारों तथा उनके उपयोग के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि वर्तमान में महिलायें अपनी योग्यता एवं क्षमता का न केवल विश्व स्तर पर लोहा मनवा रही है बल्कि समाज में विभिन्न रूपों में अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन कर रही है।

उन्होंने कहा कि महिलायें आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक रूप से मजबूत होकर कार्य कर रही है। उन्होंने विधिक सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक मनीषा जोशी द्वारा समस्त विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई इस अवसर पर कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीमती सोनिया गौरव ममता पांडे, प्रवक्ता तथा साजिया प्रवी जिला समन्वयक राष्ट्रीय पोषण मिशन मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *