हल्द्वानी। गौलापार की सुंदरपुर रैक्वाल पंचायत के प्रतापपुर गांव में दो शावकों के साथ बाघिन की उपस्थिति कन्फर्म की गई है। आज वन विभाग की टीम ने प्रतापपुर गांव पहुंच कर खेतों में जाकर बाघिन और उसके शावकों के पैरों के पंजों के निशान देखे। कल शाम के वक्त खेतों में गई महिलाओं ने आसपास बाघ के दहाड़ने की आवाज सुनी थी। इसके बाद से गांव में भय का मौहाल था। आज ग्राम प्रधान उमा रैक्वाल ने इस मामले की जानकारी वन विभाग को दी इसके बाद आज वन विभाग की टीम गांव में पहुंची। ग्राम प्रधान के पति नीरज रैक्वाल ने बताया कि दो दिन पहले ग्रामीण प्रेम सिंह के पालतू कुत्ते को भी बाघ ने मार दिया था। बाद में उसके शरीर के अवशेष खेतों में मिले थे। आज गांव का दौरा करने वालों में धर्मेन्द्र रैक्वाल, बीडीसी सदस्य जसविंदर सिंह राजू व पांडे भी शामिल थे।
ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से Click Now ?
कल शाम को दोबारा बाघ की आवाज सुनने के बाद खेतों में काम कर रही महिलाओं में भगदड़ सी मच गई। आज खेतों की जमीन पर पंजे के निशान देखकर वन विभाग की टीम ने अनुमान लगाया है कि बाघिन के साथ कम से कम दो शावक भी हैं। वन विभाग के अनुसार बच्चों की बाघों से सुरक्षा को लेकर परेशान बाघिन अपने शावकों को लेकर बाघ के परिक्षेत्र से बाहर चली जाती है। संभवत: बच्चों को लेकर यह बाघिन भी बाघों से बच्चों को बचाने के लिए इस क्षेत्र में आ गई होगी। वन विभाग की टीम लोगों को घरों में ही रहने की ताकीद करके वापस लौट गई है।