अल्मोड़ा नंदादेवी मेला: सोमवार रात कलाकारों ने लगाई रंगारंग प्रस्तुतियों झड़ी

👉 स्टार नाइट ने मचाया धमाल, दर्शक भी खूब थिरके👉 लोकगायकों के मधुर गायन से श्रोतागण हुए मंत्रमुग्ध सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: गत सोमवार रात्रि भी…

अल्मोड़ा नंदादेवी मेला: सोमवार रात कलाकारों ने लगाई रंगारंग प्रस्तुतियों झड़ी

👉 स्टार नाइट ने मचाया धमाल, दर्शक भी खूब थिरके
👉 लोकगायकों के मधुर गायन से श्रोतागण हुए मंत्रमुग्ध

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: गत सोमवार रात्रि भी मां नंदादेवी महोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व लोक गीतों की झड़ी लगी। गायन, नृत्य की धूम के साथ ही स्टार नाइट कार्यक्रम ने समां बांधा और कलाकारों ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। गत रात्रि कार्यक्रमों का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि द्वाराहाट के विधायक मदन सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी एवं होटल एसोसिएशन अल्मोड़ा के अध्यक्ष अरुण वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इससे पहले सर्वप्रथम नटराज डांस एंड जुंबा फिटनेस इंस्टीट्यूट अल्मोड़ा के नन्हे- मुन्ने बाल कलाकारों ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी। इससके अलावा छात्राओं की ग्रुप डांस प्रतियोगिता हुई। इसमें निर्णायक की भूमिका मां नंदा सर्वदलीय समिति की सचिव गीता मेहरा ने​ निभाई। इस सामूहिक नृत्य बबीता, नीतू, नमिता के ग्रुप प्रथम एवं कनिष्का, ज्योति, हर्षिता के ग्रुप को द्वितीय स्थान मिला।
नंदादेवी प्रांगण मंच पर धूम 👇👇

नंदादेवी मंदिर प्रांगण के मंच पर आयोजित विशेष कार्यक्रम स्टार नाइट में लोकगायक खीमानंद तिवारी द्वारा कुमाउंनी गीतों, लोकगायक दर्शन बनौला, प्रियंका भट्ट के विविध गीतों से मंच पर रंग जमाया और श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया ।वहीं लोकगायक राकेश खनवाल और रमेश बाबू गोस्वामी ने मधुर संगीत के बीच सुरीले स्वरों में एक से बढ़कर एक गीतों की झड़ी लगाकर दर्शकों में धमाल मचा दिया। दर्शक अपने स्थान पर थिरकने लगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने की। संचालन मुख्य सांस्कृतिक संयोजक ताराचंद जोशी, सह संयोजक सांस्कृतिक परितोष जोशी, मेला सह संयोजक अर्जुन सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। मेला कमेटी की ओर से मुख्य अतिथि विधायक मदन सिंह बिष्ट को अंगवस्त्र ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक प्रस्तुति में अव्वल प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। 👇👇

इस कार्यक्रम में राज परिवार के राजा भैया, समिति के सलाहकार दिनेश गोयल, मंदिर व्यवस्थापक अनूप शाह, एलके पंत, ललित मोहन शाह, मुन्ना वर्मा, हरीश बिष्ट, अमरनाथ सिंह नेगी, कुलदीप मेर, जीवन गुप्ता, निशा बिष्ट, एकता साह, हेमलता वर्मा, शैलू पांडे, किरन साह, गोविंद मेहरा, रक्षित शाह, रवि कनौजिया, पंकज परगई, गोलू भट्ट, आदित्य बिष्ट, वरुण शाह, नमन बिष्ट, सुमित शाह, रवि गोयल, अमित शाह मोनू, चिरंजी लाल वर्मा, जगत तिवारी, देवा जोशी, गणेश मेर, राहुल, आदित्य बिष्ट, राजकुमार बिष्ट, विशाल जोशी एमएस बिष्ट, मनोज जोशी, प्रदीप मेहता, अंश बिष्ट सहित अतिथियों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज, निर्मल रावत, पूरन रावत, दीपक बिष्ट, सुमित शाह, मुकेश बारकोटी, दीपक नेगी, अजय वर्मा, कैलाश गुरुरानी, कार्तिक शाह आदि मौजूद रहे। 👇👇
एडम्स मैदान के मंच

मां नंदादेवी महोत्सव के तहत एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज के मैदान में सजे मंच पर भी गत सोमवार रात श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम चले। जहां लोकगायक विक्की आर्य, महेश कुमार, पुष्कर मेहरा, जगदीश आगरी ने विविध गीतों से माहौल को खुशनुमा बनाया और इन कलाकारों का दर्शकों ने तालियां बजाकर खूब उत्सावर्धन किया। कार्यक्रम में मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, सह संयोजक सांस्कृतिक/प्रभारी एडम्स संजय शाह (रिक्खू), मेला सह संयोजक/सहप्रभारी एडम्स दिनेश मठपाल एवं सह संयोजक सांस्कृतिक आशुतोष भट्ट आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मानसी जोशी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *