NainitalUttarakhand
कालाढूंगी न्यूज : 5 दिन से बालिका घर से लापता
कालाढूंगी। एक नाबालिगा के पांच दिनों से घर से लापता है। बालिका की माता ने कालाढूंगी थाने में गुमशुदगी की तहरीर देकर अपने दिल के टुकड़े को जल्द से जल्द ढूढ़ने की फरियाद की है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कालाढूंगी थाने में बरहैनी के पास नर्सरी में रहने वाली नन्नी देवी पत्नी वीर पाल ने तहरीर देकर बताया कि बीती 8 जून से उनकी पुत्री 16 वर्षीय गायत्री शाम 4 बजे किसी को बिना बताए घर से कहीं चली गई है। जिसकी खाफी खोजबीन की गई मगर बालिका का कहीं भी बता नहीं चला । तहरीर में नन्नी देवी ने अपनी पुत्री को सकुशल ढूंढ़ने की अपील की है ।