सितारगंज न्यूज़ : फै​क्ट्रियों का गंदा पानी, नाली, नहर व अन्य स्रोतों में छोड़ने से गुस्साए कांग्रेसी, डीएम को भेजा ज्ञापन

नारायण सिंह रावत सितारगंज। युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर सिडकुल में स्थित सीइटीपी (common Encuentra Treatment…

नारायण सिंह रावत

सितारगंज। युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर सिडकुल में स्थित सीइटीपी (common Encuentra Treatment plant) प्लॉट एवं अन्य कंपनियों के द्वारा फै​क्ट्रियों का गंदा पानी नाली, नहर एवं सार्वजनिक स्थानों पर छोड़े जाने की शिकायत करते हुए आशंका जताई है कि यदि प्रशासन ने तुरंत ही कंपनियों द्वारा छोड़े जाने वाले गंदे पानी को न रोका तो महामारी फैल सकती है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि इस संबंध में कोई कार्यवाही न हुई तो युवा कांग्रेस आंदालेन करेंगी।

उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सिडकुल में स्थित फैक्ट्रियों का गंदा पानी सार्वजनिक स्थलों, नालों व नहरो में छोड़ा जा रहा है। जिसकी शिकायत पूर्व में भी कई बार की जा चुकी है। इतना ही नहीं, इसको लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन भी किए हैं किन्तु अभी तक इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संदीप बाबा ने कहा कि फैक्ट्रियों के द्वारा छोड़े जा रहे गंदे पानी से अब तक कई पालतु जानवरों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग तरह तरह के रोगों से ग्रसित हैं।

लेकिन शासन प्रशासन मौन साधे बैठा है। उन्होंने कहा कि कारखानों से निकला यह पानी जहरीला है। उकरौली, लक्ष्मीझाला, मझरा, कल्याणपुर, बरूवाबाग आदि स्थनों पर इस पानी से महामारी फैलने की आंशका बनी हुर्इ् है। उन्होंने बताया कि पूर्व में इस विषय पर विरोध किया जाने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जांच भी की थी परंतु आजतक इन फैक्ट्रियों का पानी नहीं रोका गया।

सीइटीपी (Common Enfluent Treatment plant) कंपनी के द्वारा गंदा पानी आध-अधूरा ट्रीट करके खाली प्लाटों एंव आबादी वाले क्षेत्रों में छोड़ा जा रहा है जो कि पूरी तरह से मानवजीवन के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रशासन इस दिशा में कार्यवाही करें और कारखानों के द्वारा छोड़े जा रहे गंदे पानी को रूकवाएं अन्यथा युवा कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन छोडने को विवश होंगे। ज्ञापन भेजने वालो में नगर पालिका सभासद सचिन गंगवार, पंकज रावत एवं सुरज गुडवंत आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *