मारपीट प्रकरण, नया मोड़, यशपाल आर्य सहित समर्थकों खिलाफ भी मुकदमा दर्ज

सीएनई रिपोर्टर, यूएस नगर
बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के साथ हुए मारपीट प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। अब दूसरे पक्ष की ओर से भी यशपाल आर्य सहित दर्जन भर से अधिक लोगों के खिलाफ बाजपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
ज्ञात रहे कि गत 4 दिसंबर को यशपाल आर्य एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाजपुर को निकले। जैस ही उनका काफिला बाजपुर में लेवड़ा पुल के पास पहुंचा तो एक गुट ने उनका काफिला रोक लिया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। जो बाद में धक्का-मुक्की और मारपीट में तब्दील हो गई। यह बवाल काफी देर तक चला।
इस घटना के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे और धरने पर बैठ गये। यशपाल आर्य का आरोप था कि उन पर जानलेवा हमला हुआ है और हमलावर काले झंडों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर आए थे। मारपीट के दौरान यशपाल आर्य समर्थक नवदीप कंग समेत कई लोग चोटिल भी हुए थे।
पुलिस ने तब आर्य की तहरीर के आधार पर बाजपुर कोतवाली में कुलविंदर सिंह किंदा समेत 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया था। कुलविंदर सिंह किंदा समेत सभी 13 लोगों के खिलाफ धारा 147, 323 और 504 लगाई गई थी।
अब रविवार देर शाम को इस मामले में दूसरे पक्ष किंदा की तरफ से भी पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य समेत 12 लोगों के खिलाफ बाजपुर थाने में तहरीर दी गई, जिसके बाद पुलिस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मामले की गम्भीरता से जांच की जा रही है, जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह अमल में लायी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस देर रात दूसरे पक्ष के सुखमीत सिंह पुत्र मुख्त्यार सिंह निवासी ग्राम भीकमपुरी की ओर से दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें यशपाल आर्य हरेंद्र सिंह लाडी आदि लोगों के नाम शामिल हैं। तहरीर में सुखमीत सिंह द्वारा कहा गया है कि 04 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे के करीब वह लोग सड़क किनारे खड़े होकर पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के बाजपुर आगमन का शांतिपूर्वक विरोध कर रहे थे। तभी यशपाल समर्थकों ने उन्हें घेर कर मारना-पीटना शुरू कर दिया।