अल्मोड़ा । यहां के लमगड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के जैंती चौकी के अंतरगत कुटोली गांव के शिल्पकार संगठन के सदस्यों ने एक तहरीर देकर व्हाट्सअप ग्रुप में एक व्यक्ति द्वारा जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें गंदी— गंदी गालियां देने का आरोप लगाया है। उन्होंने ग्रुप की तमाम चैटिंग के स्क्रीन शाट भी पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस ने तहरीर ले ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रकरण की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर गौरव जोशी ने दूरभाष पर बताया कि इस मामले की जांच के लिए वे गांव में ही आए हुए हैं। प्रकरण की शुरुआती जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मिल रही जानकारी के अनुसार दी गई तहरीर में शिल्पकार संगठन के आधा दर्जन सदस्यों ने कहा कि उनके व्हाट्सअप ग्रुप में एक नंबर 9579119648 के धारक ने उन्हें जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गंदी— गंदी गालियां देनी शुरू कर दीं। उसे ऐसा करने से रोका भी गया लेकिन वह लगातार चैटिंग के माध्यम से अभद्रता करता रहा। इससे शिल्पकार समुदाय में रोष व्याप्त है।
इस तरह को लेकर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। सीएनई ने इस मामले में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर गौरव जोशी से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने बताया कि वे इस समय इसी प्रकरण की छानबीन करने के लिए कुटोली गांव में आए हुए हैं। उन्होंने कहा यदि मामला सही है तो दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अल्मोड़ा ब्रेकिंग : जैंती के कुटोली गांव में व्हाट्सअप ग्रुप पर जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल व गाली गलौच से माहौल गरम, पुलिस पहुंची
अल्मोड़ा । यहां के लमगड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के जैंती चौकी के अंतरगत कुटोली गांव के शिल्पकार संगठन के सदस्यों ने एक तहरीर देकर व्हाट्सअप…