बागेश्वरः जनता दरबार लगा, 12 फरियादी पहुंचे

सीडीओ ने सुनी समस्याएं, प्राथमिकता से निदान के निर्देश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः लोगों की समस्याओं के निदान के लिए यहां जनता दरबार का आयोजन किया…

जनता दरबार लगा, 12 फरियादी पहुंचे

सीडीओ ने सुनी समस्याएं, प्राथमिकता से निदान के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः लोगों की समस्याओं के निदान के लिए यहां जनता दरबार का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्याएं सुनीं। जिले के विभिन्न हिस्सों से 12 लोग शिकायत लेकर पहुंचे। इनमें बिजली, पानी व सड़क की समस्याएं अधिक थीं। सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह दरबार में उठी समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान करें।

कलेक्ट्रेट में सोमवार को आयोजित दरबार में कृष्ण पांडे निवासी पन्द्रहपाली ने विद्युत बिल मीटर रीडिंग के अनुसार न आने की शिकायत की। ग्राम पंचायत नंदीगांव स्थित जीर्ण-शीर्ण पंप हाउस का मरम्मत कार्य कराने की मांग रखी। चंदन सिंह कठायत ने पांवर वीडर व कृषि यंत्रों का भुगताना कराने की मांग रखी। ग्राम प्रधान मल्ला डोबा व ग्राम प्रधान कौसानी समेत अन्य ग्रामीणों ने कौसानी-जाड़ापानी-बगरी-मठखाल डोबा तक नव स्वीकृति मोटर मार्ग के लिए लोक निर्माण विभाग को क्षतिपूरक पौधरोपण को भूमि उपलब्ध कराने की मांग रखी।

नीमा दफौटी सहित अन्य ग्रामीणों ने नायल दफौट में मुख्य सड़क मार्ग से गांव तक सड़क बनाने के साथ ही गांव के लिए पेयजल योजना प्रस्तावित करने की मांग रखी। डुमलोट के ग्रामीणों ने कौसानी-भतेडिया मुख्य मार्ग तिमुलसेरा से प्रावि नवीन डुमलोट तक जिला योजना के अंतर्गत स्वीकृति मोटर मार्ग का विस्तारीकरण करने की मांग रखी। धन सिंह डसीला निवासी जीतनगर मंडलसेरा के आम रास्ता मरम्मत कार्य कराये जाने की मांग की। गणेश राम निवासी द्यौनाई ने विद्युत बिल संशोधित कराने की मांग की, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने ईई विद्युत को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पोखरिया, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आर चंद्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, ईई पीएमजीएसवाई विजय कृष्ण, सिंचाई केके जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *