📌 महज 03 घंटे में पुलिस ने पकड़ा चोर, नगदी बरामद
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः बैजनाथ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद महज तीन घंटे के भीतर चोरी की घटना का पर्दाफाश कर लिया। चोरी के आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी ने बैंक में पास बुक एंट्री के लिए लाइन में लगी महिला के बैग से 60 हजार रुपये चुरा लिए थे। यह राशि महिला ने बेटी की शादी के लिए निकाले थे। सीसीटीवी फुटेज की मदर से आरोपी को मय 60 हजार रुपये के गिरफ्तार किया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी हिमांशु वर्मा ने सोमवार को अपने कार्यालय में बताया कि 21 मई को पीड़िता नरुली देवी पत्नी स्व. नंद राम निवासी ग्राम सिली ने बैजनाथ थाने में तहरीर सौंपी। जिसमें उसने बताया कि 19 मई को खुद की लड़की की शादी के लिए सामान खरीदने के लिए भारतीय स्टेट बैंक की गरुड़ शाखा से 60 हजार रुपये निकाले। इसके बाद वह पासबुक एंट्री कराने हेतु एंट्री मशीन की कतार में खड़ी हो गई। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके बैग में रखी राशि उड़ा ली। तहरीर के आधार पर थाना बैजनाथ में आईपीसी की धारा 379 में मामला दर्ज किया। विवेचना एसआई विनीता बिष्ट को सौंपी। इसके साथ ही गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। टीम ने सीसीटीवी खंगाले।
फुटेज देखने के बाद पुलिस ने आरोपी नरेंद्र गोस्वामी पुत्र गंगा नाथ गोस्वामी निवासी ग्राम रडकुड़ी गरुड़ को चोरी के 60 हजार रुपये के साथ गरुड़ कौसानी सड़क मार्ग से गिरफ्तार किया गया। मामले में 411 की धारा बढ़ाई गई। गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।
Click To View – नए डीएम विनीत तोमर ने ग्रहण किया पदभार