बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू को लेकर पूर्व अधिसूचना में किया संशोधन, अब इन दुकानों को भी खुलने की अनुमति, पढ़िये ख़बर….

सीएनई रिपोर्टर
देहरादून। व्यापारियों द्वारा लगातार किये जा रहे तीव्र विरोध के बाद प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू को लेकर जारी गाइड लाइंस में आंशिक संशोधन किया है। अब कई अन्य दुकानों को भी 8 जून मंगलवार और 11 जून शुक्रवार को खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। इससे पूर्व के आदेश में कई दुकानों के विषय में कोई उल्लेख नही किया गया था।
हालांकि व्यापारी वर्ग लगातार सरकार से अब भी पूरी तरह कोविड कर्फ्यू खोलने की मांग पर कायम हैं। नीचे आपकी सुविधा के लिए अधिसूचना दी गई है। आप स्वयं देख सकते हैं कि संशोधन के तहत किन अन्य दुकानों को खोलने की अनुमति किस दिन और कितने समय तक प्रदान की गई है — हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now

हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
बलात्कार का आरोपी राम रहीम मेदांता भर्ती, मिलने पहुंची हनीप्रीत, बनवाया Attendant Card