IPS Rachita Juyal Love Story| कहते हैं मोहब्बत यूं ही नहीं मिलती जब मिलती है तो बेहतर मिलती है। एक गाने की लाइन है, जाने कहां कब किसी को किसी से प्यार हो जाए….कहा भी गया है कि प्यार किया नहीं जाता बस हो जाता है। ऐसी ही एक लव स्टोरी उत्तराखंड की आईपीएस रचिता जुयाल की है। आइए जानते हैं उनके प्यार की कहानी… 25 फरवरी 2023 को आईपीएस रचिता जुयाल (IPS Rachita Juyal) को अल्मोड़ा जिले का नया एसएसपी (Almora SSP) बनाया गया है।
IPS Rachita Juyal And Yashasvi Juyal Love Story
आईपीएस रचिता बताती हैं कि उनकी सोशल वर्क में काफी दिलचस्पी थी। वह कई एनजीओ की हेल्प कर रही थीं। बात उन दिनों की जब कोरोना महामारी की दूसरी लहर में इत्तेफाक से उनकी मुलाकात यशस्वी जुयाल (Yashasvi Juyal) नाम के एक शख्स से हुई। वह यशस्वी को पहले से नहीं जानती थीं। लेकिन काम के दौरान धीरे-धीरे अच्छी बातचीत होने लगी।
रचिता ने यशस्वी से मुलाकात के दौरान का किस्सा साझा करते हुए बताया कि सोशल वर्क की टीम में उन्हें यशस्वी सबसे समझदार लगे। बातचीत के दौरान पता चला कि वे एक आर्टिस्ट भी हैं तो बातचीत होने लगी। बात करते-करते दोस्ती हो गई। जो आगे चलकर प्यार में बदल गई। और फिर शादी कर ली। अब दोनों हैप्पी मैरिड कपल हैं।
आईपीएस रचिता जुयाल और यशस्वी जुयाल की शादी | Marriage of IPS Rachita Juyal and Yashasvi Juyal
आईपीएस रचिता जुयाल और यशस्वी जुयाल की शादी पिछले साल 2022 के अप्रैल महीने में हुई थी। सोशल मीडिया पर दोनों की इस खूबसूरत जोड़ी की काफी सराहना हो रही है। वह यशस्वी को पहले से नहीं जानती थीं। बाद में पता चला कि यशस्वी जुयाल (Yashasvi Juyal) प्रसिद्ध कोरियोग्राफर और टेलीविजन होस्ट राघव जुयाल (Raghav Juyal) के भाई हैं।
रचिता ने कहा… जंगलीपन से भी सीखा जा सकता है…
आईपीएस रचिता (IPS Rachita) से पूछा गया कि आमतौर पर लड़के जंगली होते हैं। आपने अपने पार्टनर से क्या सीखा? इस पर वह कहती हैं कि जंगलीपन से भी काफी कुछ सीखा जा सकता है। कुछ अव्यवस्थित करने का भी मजा है। पुलिस में आने के बाद जिंदगी में काफी तेजी आ गई है। लेकिन यशस्वी के साथ के बाद से उसमें ठहराव आ गया है। आईपीएस रचिता अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी लाइफ से जुड़ी अच्छी यादों को अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।
नैनीताल, बागेश्वर की एसपी और उत्तराखंड गवर्नर की एडीसी रहीं
बता दें कि, आईपीएस रचिता जुयाल नैनीताल जिले की पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) रहीं। जहां दिसम्बर 2019 में उन्हें बागेश्वर जिले का पुलिस अधीक्षक (SP) बनाया गया। जहां से उन्हें 26 September 2020 को एसपी के पद से हटाकर उत्तराखंड गवर्नर का एडीसी बनाया गया। जहां करीब दो साल बाद फिर आईपीएस रचिता जुयाल को 25 फरवरी 2023 को ट्रांसफर कर अल्मोड़ा जिले का नया एसएसपी बनाया गया है।
UPSC में हासिल की थीं 215वीं रैंक
बता दें कि रचिता जुयाल के पिता बीपीडी जुयाल भी पुलिस सेवा में रहे हैं। पिता की देखा-देखी उन्होंने भी पुलिस सेवा में आने का मन बनाया। साल 2015 में उन्होंने सिविल सर्विसेज (UPSC) परीक्षा में 215वीं रैंक हासिल कर आईपीएस अधिकारी बन गईं। उन्होंने पहले ही प्रयास में यह सफलता की।
रचिता जुयाल देहरादून की रहने वाली हैं…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मोथरोवाला मार्ग निवासी रचिता जुयाल ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई कारमैन स्कूल देहरादून से की है। इसके बाद प्राइवेट विवि से बीबीए किया। रचिता के नाना बीपी ढौंडियाल और दादा ईश्वरी दत्त जुयाल पुलिस अधिकारी रहे। उनके पिता बीपीडी जुयाल सीबीसीआईडी में इंस्पेक्टर रहे। बचपन से ही रचिता को पुलिस की वर्दी की ललक थी।
नीचे स्लाइड शो में देखिए IPS रचिता जुयाल की शादी की तस्वीरें
अपने एरिया में DM जितनी ही होती है SDM की पावर, जानिए सबकुछ…