Almora Special: सांस्कृतिक नगरी की प्रसिद्ध पटाल बाजार के पुराने दिन लौटेंगे

—फिर जीर्णोद्धार होगा और पुराने पटाल ही बिछेंगे—डीएम की पहल पर बैठक में निर्णय, प्रस्ताव बनाने के निर्देशसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की…

—फिर जीर्णोद्धार होगा और पुराने पटाल ही बिछेंगे
—डीएम की पहल पर बैठक में निर्णय, प्रस्ताव बनाने के निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की मुख्य आकर्षण पटाल बाजार फिर से अपने आकर्षक पुराना स्वरूप लेगी। जिला प्रशासन व नागरिकों की बैठक में सहमति बनी है कि पटाल बाजार का जीर्णोद्धार कर इसमें पुराने स्थानीय पत्थरों के पटाल बिछाये जाएंगे। इसके साथ ही पुरानी शैली में बने भवनों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट में बैठक लेती डीएम वंदना।

दरअसल, आज जिलाधिकारी वन्दना ने पुराने कलक्ट्रेट परिसर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारी प्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की। जिसमें व्यापक मंथन के बाद तय हुआ कि पटाल बाजार का एक बार फिर जीर्णोद्धार होगा और उसमें कोटा स्टोन की जगह पर फिर पुराने स्थानीय पटाल बिछाकर आकर्षक रूप दिया जाएगा। इसके अलावा पुरानी शैली निर्मित भवनों का जीर्णोद्वार किया जाएगा और आधुनिक रूप में बने भवनों को पुरानी शैली बनाने के लिए संबंधित भवन स्वामियों की अनुमति के बाद उनका जीर्णोद्धार होगा। तय हुआ कि विभिन्न विभाग आगामी 15 अप्रैल तक प्रस्ताव तैयार करेंगे और जिला स्तर से एक संयुक्त प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाएगा। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा​ कि अल्मोड़ा की पटाल बाजार देश—विदेश में जानी जाती है और पहाड़ की संस्कृति की पहचान रही है। इसलिए इसके पुराने स्वरूप को बनाये रखना आवश्यकीय है।

जिलाधिकारी ने कहा कि बाजार में पुराने पटाल बिछाने के अलावा बाजार मार्ग के दोनों ओर स्थित घरों के लिए पेयजल, सीवरेज, जल निकासी, विद्युत, ड्रैनेज संबंधी व्यवस्थाएं पृथक से होंगी। इसके लिए उन्होंने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए कि 15 अप्रैल तक इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लें। इस कार्य के लिए जिला पर्यटन विकास अधिकारी को नगरपालिका, पेयजल निर्माण निगम, विद्युत, जल संस्थान एवं सिचाई के साथ समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने विद्युत विभाग को पटाल बाजार में भूमिगत विद्युत लाईन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपालिका की स्ट्रीट लाईटों को भी पुराने शैली में लगाये जाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में बैठक के बाद विभागीय अधिकारियों ने व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों व जनप्रनिधियों के साथ पटाल बाजार का निरीक्षण किया। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुशील साह सहित क्षेत्र के सभासद, जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *