देहरादून : राप्तीगंगा एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा, बड़ा हादसा टला

देहरादून| गोरखपुर से देहरादून आ रही राप्तीगंगा एक्सप्रेस का इंजन शनिवार देर शाम देहरादून स्टेशन पहुंचने पर खंभे से टकरा गया। गनीमत रही कि ट्रेन…

देहरादून : राप्तीगंगा एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा, बड़ा हादसा टला

देहरादून| गोरखपुर से देहरादून आ रही राप्तीगंगा एक्सप्रेस का इंजन शनिवार देर शाम देहरादून स्टेशन पहुंचने पर खंभे से टकरा गया। गनीमत रही कि ट्रेन की स्पीड धीमी थी वरना यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी। इस दौरान कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन इससे देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून-मुजफ्फरपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस, देहरादून-अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। इन ट्रेनों को कई घंटे की देरी से रवाना किया गया।

दरअसल, शनिवार को राप्तीगंगा एक्सप्रेस गोरखपुर से देहरादून आ रही थी। ट्रेन को तीन नंबर प्‍लेटफार्म पर रुकना था। ट्रेन प्‍लेटफार्म की ओर धीरे-धीरे आ रही थी। अचानक इंजन पटरी से उतर गया और खंभे से टकरा कर रुक गया। ट्रेन के पटरी से उतरने से रेलवे अधिकारियों और यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारियों ने ट्रेन को खाली करवा कर इंजन को पटरी पर चढ़ाने का काम शुरू किया। हादसे के चलते देहरादून आने व जाने वाली ट्रेनें प्रभावित रहीं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

स्‍टेशन स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि राप्‍तीगंगा एक्‍सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा। इससे जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। रेलवे अधिकारी कर्मचारियों ने रातभर रेलवे ट्रैक खाली कराया। हादसे के चलते कई ट्रेन लेट हुई हैं। कारणों की जांच की जाएगी। लोको पायलट से रिपोर्ट मांगी गई है।

उत्तराखंड की IPS रचिता जुयाल की Love Story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *